Pawan Kumar Upadhyay युग परिवर्तन का भार हमेशा से युवाओं के कंधे पर रहा है . इस समय हमारा देश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है. एक तरफ रास्त्रविरोधी ताकते लगातार षड़यंत्र कर रही है दूसरी तरफ ये भ्रस्ताचारी नेता देश की जड़ो को खोखला कर रहे है . देश का पैसा विदेशों में भेजा जा रहा है और ब्याक्तिगत फायदे के लिए देश हित को गिरवी रखा जा रहा है. दूसरी तरफ अल्पसंख्यक आरंक्षण और सांप्रदायिक कानून के रूप में वोट बैंक पक्का करने के चक्कर में एक भयानक खतरे को पैदा करने की कोशिश हो रही है... एक और बिभाजनकी पृष्ठभूमि तैयार हो रही है. ऐसे समय में युवाओ का दायित्व है की देश की रक्षा हेतु आगे बढकर इन देशद्रोहियों का भयानक विरोध करे... यही समय की पुकार है.. आपने भारत महान की रक्षा करो दोस्तों ........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें