मंगलवार, अगस्त 09, 2011

काल्पनिक कदम जो एक देशभक्त सरकार उठायेगी सत्ता में आते ही

काल्पनिक कदम जो एक देशभक्त सरकार उठायेगी सत्ता में आते ही

काल्पनिक कदम जो एक देशभक्त सरकार उठायेगी सत्ता में आते ही
१. धारा ३७० ख़त्म
२. प्रति बीघा अतिरिक्त उत्पादन पर किसानो को आकर्षक बोनस
३. जिन क्षेत्रो में तकनीक की आवश्यकता नहीं है या जिन क्षेत्रों में भारत को तकनीक का ज्ञान है उन क्षेत्रो से बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर प्रतिबन्ध
४. संविधान में संशोधन कर के भारत को औपचारिक रूप से भारत नाम देना
५. बी एस ऍफ़ की लापरवाही से बंगला देशी देश में घुसे, इसलिए अब उसी को बांग्लादेशियों को चिन्हित करके समयबद्ध रूप देश से बाहर भेजने का जिम्मेदारी देना
६ पुलिस को केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में लाना
७ संसद सदस्य या विधायक एक जिम्मेदारी का कार्य होता है इस पद पर रह कर कोई भी छोटे से छोटे से घोटाला करने को देशद्रोह की श्रेणी में लाना और सार्वजनिक रूप से सजा ए मौत का एकमात्र प्रावधान
८. अकाल की स्थिति में किसानो को सरंक्षण देना
९. अतिक्रमण और सरकारी संपत्ति की चोरी या क्षति को गंभीरतम अपराध के श्रेणी में लाना
१०. मंदिरों की आय को मंदिरों की देखरेख और गरीब हिन्दुओं को जीवन यापन के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और गरीब बच्चो ने लिए निशुल्क रोजगार पूरक शिक्षा में खर्च करना एवं दैवीय आपदा से जनता को उबारने में खर्च करना
११ किसी भी धार्मिक कार्य में सरकारी सब्सीडी को ख़त्म करना
१२ किसी भी विधायक या संसद सदस्य को सुरक्षा का खर्च उसको खुद उठाना होगा
१३ अधिकारियों और सांसद, विधायक के लिए कैंटीन सुविधा को समाप्त करना
१४ कश्मीर के सभी युवाओं को सेना में भर्ती करके उनको देश के विभिन्न अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात करना
१५ चीन के साथ एक छोटा युद्ध करना जिससे उसको ये सन्देश जाए कि दुश्मन चाहें छोटा हो या बड़ा , पिछवाड़े पर लात मारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अगर हमारे दस मरेंगे तो दस उसके भी मारेंगे, इससे पाकिस्तान, बंगलादेश और नेपाल अपने आप अपनी औकात में आ जायेंगे
१६ जनता को ये अधिकार देना कि वह अपने प्रतिनिधि को वापस बुला सके संसद या विधायिका से अगर वो क्षेत्र का विकास नहीं कर रहा हो
१७ हर तिमाही नेताओं को अपनी संपत्ति की घोषणा करना
१८ सी बी आई को सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में करना, जिससे उसके दुरूपयोग की संभावनाएं ख़त्म हो
१९ विवाह संबंधी कानून के अतिरिक्त सभी धर्मो पर समान रूप से भारतीय क़ानून को लागू करना
२० जिनके दो से अधिक बच्चे हों उन पर अतिरिक्त कर की व्यवस्था जो सेना द्वारा वसूला जायेगा और ऐसे लोगो को चुनाव लड़ने एवं सरकारी नौकरी करने पर प्रतिबन्ध लगाना
21 न्याय व्यवस्था को समय बद्ध योजना से सुधारना, २ से ज्यादा तारिख लेने पर प्रतिबन्ध लगाना
२२ सड़क पर चरने वाले जानवरों को तुरंत सरकारी संस्थानों में लेकर किसी बेरोजगार को उनके पालन का कार्यभार देना और गौ हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाना
२३ धर्मान्तरण पर पूर्ण प्रतिबन्ध, एक क्षेत्र सीमा तय करना एक मंदिर/चर्च/मस्जिद/गुरूद्वारे के लिए
२४ पुजारी/मौलवी/ग्रंथी/पादरी को हर तिमाही अपनी संपत्ति का सार्वजानिक विवरण देना
२५ धर्मस्थान पर भीख मांगने पर प्रतिबन्ध, या किसी भी तरह पैसा मांगने पर प्रतिबन्ध, जो भी दान देना हो उसको वहां रखे गुप्त दान पेटिका में ही डालने का प्रावधान करना
२६ पोलीथीन पर पूर्ण प्रतिबन्ध, नदियों में फूल बहाने पर प्रतिबन्ध
२७ काश्मीरी पंडितो का तुरंत पुनर्स्थापन

kids of gold bird
या तो पीते रहो और अपने बच्चों के लिए ये लाइन छोड़ जाओ भविष्य के लिए
इस सज्जन आत्मा की सादगी और ज्ञान हमारी राजनीती के कई गिद्धों को पसंद नहीं आई ! वैसे ये सज्जन हमारे देश को एक सकरार्मक दिशा में ले जाते, फिर भी देश के गृहमंत्री के लिए ये हमारी पहली और आखरी पसंद हैं
समानता का अधिकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें