काले धन को बचाने के लिए भारत को विखंडन प्रक्रिया में धकेलने का आरम्भ
जो खबरे आई हैं उनके अनुसार स्विस बैंक्स से काला धन निकाल कर निम्न लिखित स्थानों पर भेजा गया है
१. पश्चिम एशिया
Armenia
Azerbaijan
Bahrain
Cyprus
Georgia
Iraq
Israel
Jordan
Kuwait
Lebanon
Oman
Palestine
Qatar
Saudi Arabia
Syria
Turkey
United Arab Emirates
Yemen
इनमे से ज्यादातर देशों की हालत अत्यंत खराब है अतः एक ही देश बचता है United Arab Emirates और आप सभी जानते हैं कि भारत में आतंकवादियों को आर्थिक पोषण कहाँ से मिलता है
अतः - पहला हमला - आंतरिक होगा जो इन काले धन वालों के पैसे से ही पोषित होगा !
मारिसस के बारे में तो क्या कहना, इसके लिए गूगल को देखिये कैसे इसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों में इस के रास्ते लाये गए धन का उपयोग होता है , सार एक ही है यहाँ से भी आंतरिक तोड़फोड़ के लिए भारत के धन का ही उपयोग होगा जिससे जनता बिलबिला जाए और काले धन के मुद्दे को भूल जाए
अब बचा आखरी स्थान - सिंगापूर - अर्थात अब यहीं काला धन अब चीन के उपयोग में आएगा ! जिस तरह से चीन ने पूर्वोत्तर से लेकर जम्मू कश्मीर तक सड़कों और रेल आदि के जाल बिछा दिया हैं तथा अपनी ३१ लाख सेना का अत्याधुनिक अस्त्र शस्त्र प्रोद्योगिकी के साथ तीव्र गति से आधुनिकरण कर रहा है और साथ ही चीन सरकार के नियंत्रण में चलने वाले प्रचार प्रसारों के माध्यम से भारत को रूस की तरह २०-३० भागों में विखंडित करने की जो बात कही जा रही है उससे उसकी मंशा साफ़ झलकती हैं और अब तो उसके पास हमारे देश का काला धन भी पहुच रहा है लगता है जैसे कोई समझौता हुआ हो कि आओ देश को नष्ट भ्रष्ट कर दो और हमें हमारा काला धन सुरक्षित रखने में सहायता करो
स्विस बैंक आज अगर हमें सूचना दे रहा है खाते दारों कि तो वो उन खातेदारों की सूचना भी दे जिन्होंने पिछले ५ वर्षों में अपने धन को स्विस बैंक से निकल कर अन्य देश के बैंक में जमा किया है और अब इस सूचना को देने में स्विस बैंक को कोई परेशानी भी नहीं होगी, ये सूचना व्यक्ति के पूरे विवरण, जिस खाते में हस्तांतरित किया गया, उस खाते के विवरण और कुल हंस्तान्त्रित धन के विवरण के साथ देनी चाहिए
http://www.thehindu.com/news/article2290541.ece?homepage=true
http://in.jagran.yahoo.com/news/international/general/char-39-Indians-may-over-Rs-11000-cr-Swiss-bankschar-39-_3_5_8065957.html
http://www.schweizer-illustrierte.ch/sites/default/files/SI-46-1991-Seiten-38-41.pdf
विदेशी भाषा में दिए गए तंतु आलेख (लिंक) को गूगल ट्रांसलेटर से इंग्लिश में CHANGE करके पढ़ लीजिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें