मंगलवार, अगस्त 09, 2011

कोई सुबह नहीं है जिसकी शाम नहीं होती...... Saurabh Kothari

Saurabh Kothari
.
कोई सुबह नहीं है जिसकी शाम नहीं होती......
कोई सुबह नहीं है जिसकी शाम नहीं होती
ऐसी भी जंग होती है जहाँ तलवार नहीं होती
पीछे हट जाने से भी देखो सदा हार नहीं होती.
दुश्चक्रों में घिरकर सूरज रश्मि भी रोती है
आभा कम होती है पर अन्धकार नहीं होती.
दरिया मुड़ता है टकराकर सख्त पहाड़ों से
सोचे न कोई भूल से उसमें धार नहीं होती.
राजनीति भी रण है एक और नहीं है कुछ
बे-बस जन की आह भी बे-आवाज़ नहीं होती.
बक्त करेगा न्याय अगर सत्ताधारी सोते हैं
कोई सुबह नहीं है जिसकी शाम नहीं होती....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें