"" गर्भाशय की सामान्य सर्जरी के २४ करोड़ रुपये बोल इंडिया बोल " "
महा-भ्रष्ट सरकार से जनता के २ सवाल....
आज कुछ समय पहले मैंने अपने मित्र से अमेरिका में बात की, उसने बताया की अमेरिका में, भारत का मजाक उड़ाया जा रहा है की एक ,गर्भाशय की "सामान्य सर्जरी" (जो की भारत के किसी भी सरकारी जिला अस्पताल में डाक्टर महीने में १०-२० महिलाओ की करते है, और ३-४ दिन में छुट्टी दे देते है), के लिए, भारत की शीर्ष नेता , अमेरिका में आ गयी| ये सर्जरी इतनी अर्जेंट भी नहीं थी कि तुरंत करने कि जरुरत होती कुछ महीने बाद भी हो सकती थी| निजता के सम्मान की अपील करके ये बताया नहीं जा रहा कि ऐसी कौन सी सर्जरी है जो आज के युग में भारत में नहीं हो सकती???
इस बात से अब हमें यकीन हो गया कि वे अन्ना के अनशन से घबराकर अमेरिका ऐश-ओ-आराम करने चली गयी ३ महीने के लिए| (राहुल को भी वही रोक लिया) | अन्ना ने १ महीने पहले ही अनशन का ऐलान कर दिया था, और उनको पता था कि अन्ना जो कहते है वे करते है| ये एक सोची समझी चाल भी है कि कुछ अप्रिय घटना तो होगी ही ( जैसी रामदेव के साथ कि गयी) ,तो इलज़ाम मन मोहन कि टीम पर आएगा| फिर मनमोहन को हटाकर राहुल को "पी. ऍम." बना देंगे|
अब मुद्दे के कुछ सवाल का जवाब जनता को चाहिए |
१)... वे १८ लाख रूपये पर डे के अपार्टमेन्ट में 3 महीने आराम करेंगी लग भग १२ करोड़ रुपया + १२ करोड़ का ऑपरेशन एवं अन्य खर्चा = २४ करोड़ रुपया कहा से आया???
निजता कि बात कि जा रही है तो क्या वे २४ करोड़ का सोनिया का निजी खर्च होगा? अगर हां तो बताये उनके पास कहा से आया ? क्योकि उन्होंने अपनी संपत्तिया १.५ करोड़ और बैंक बैलेंस मात्र ७५ हजार घोषित किया है| (क्या पैसा स्विस बैंक अकाउंट से आया है???)
या फिर...
ये पैसा सरकारी खजाने से जनता का है?
अगर जनता का पैसा है तो निजता का बहाना क्यों? इनको बताना पड़ेगा कि किस चीज कि सर्जरी थी कि भारत में नहीं हो सकती थी, और सर्जरी के इतने दिन बाद भी राहुल देश वापिस क्यों नहीं लौटा, वहा पर क्यों ऐश कर रहा है( जनता के पैसे पर) | ( माननीय अटल जी ने तो इस से भी बड़ी सर्जरी अपने भारत में ही करवाई थी)
२)...कांग्रेस कि ओछी घटिया, बयानबाजी देखिये कि वे अन्ना पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने अपने जनम दिन पर २लाख १२ हजार जनता का पैसा बर्बाद किया,,,,
वाह.. वाह.. वाह... विनाश-काले विपरीत बुद्धि हो गयी हे इनकी....... खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली बात है ये | देश के करोडो - करोड़ स्विस बैंक में जमा करने वाले ये भ्रष्ट लोग कितनी ओछी बात करते है यार ,,,इनके ऑफिस के चपरासी और ड्राईवर भी अपने जनम दिन पर ३-४ लाख खर्च करते है, कितना ओछा आरोप लगाया इन बेशर्मो ने| अब ये तो बताना पड़ेगा कि २४ करोड़ का खर्चा जनता के पैसे है या निजी???????? By Arya Veer
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें