मंगलवार, अगस्त 09, 2011

आम जनों को पता नहीं था महंगाई की मार पड़ेगी कालेधन और लोकपाल पर मनमोहन सरकार अड़ेगी


 Rajesh Singh [rajesh.aihrco@gmail.com]

आम जनों को पता नहीं था
महंगाई की मार पड़ेगी
कालेधन और लोकपाल पर
मनमोहन सरकार अड़ेगी
अगर आमजन जाग गया तो
तुम चुनाव जाओगे हार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
भुला दिया तुमने जनता को
धनपशुओं का रख्खा ध्यान
इनके ही शोषण में फंसकर
फांसी लगाकर मरें किसान
ऐश कर रहे नेता-मंत्री
खूब कर रहे पापाचार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
अधिकारी घुसखोर हो गये
जनप्रतिनिधि चोर हो गये
जनता त्राहि त्राहि करती है
भूख कुपोषण से मरती है
दलित, किसान व मजदूरों के
छिने जा रहे है अधिकार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें