अभी अमेरिका में रहने वाले गुजराती मित्र का फोन आया उन्होंने बताया की ईसाई लोग मिशनरी में सेवा देना अपना पवित्र कर्म समझते हैं और हर कट्टर ईसाई अपने खर्चे से किसी गरीब देश में जाकर सेवा के नाम पर धर्मांतरण करता है और यह लोग किसी गरीब ईसाई देश में नहीं जाते...हैती, क्यूबा जैसे सैकड़ों देश बेहद गरीब है भुखमरी से जूझ रहे हैं लेकिन ईसाई मिशनरीज वह इसलिए नहीं जाते क्योंकि जो यह सोचते हैं कि यह लोग तो पहले से ही ईसाई बन चुके हैं अब वहां जाकर सेवा करने से क्या फायदा
अब इनकी नजर सिर्फ भारत पर है ...आजादी के बाद से ही मिशनरियों के रवैए को लेकर हर सरकार ढुलमुल रही है चाहे वह बीजेपी की सरकार रही हो या केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही हो ...किसी भी सरकार ने मिशनरीज पर और उनके धूर्त गतिविधियों पर कोई अंकुश नही लगाया ...पूरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश में जब उमा भारती जी की सरकार थी तब उन्होंने ईसाई मिशनरियों के गतिविधियों पर लगाम लगाई थी
उस मित्र ने बताया कि अमेरिका की कंपनी अपने यहां काम करने वाले एम्पलाइज को मिशनरीज में जाने के लिए पेड लीव देती है और यह लोग किसी इस्लामिक देश में तो जा नहीं सकते क्योंकि वहां के कानून बहुत कड़े होते हैं किसी भी मुस्लिम देश में किसी दूसरे धर्म का प्रचार करना सख्त मना है और ऐसा करने पर सीधे गला काट दिया जाता है ...कुछ दिनों पहले यमन में 8 ईसाई मिशनरियों का गला काट दिया गया था चीन और जापान मंगोलिया म्यांमार जैसे बौद्ध देश किसी भी ईसाई मिशनरीज को अपने यहां अनुमति नहीं देते ...यहां तक कि थाईलैंड में भी ईसाई मिशनरियों को काम करने की अनुमति नहीं है
सिर्फ भारत जो राम भरोसे है पूरे दुनिया की ईसाई मिशनरियों भारत को अपना आसान शिकार समझती हैं ...यह सबसे पहले किसी कम्युनिटी के किसी लालची आदमी को पकड़ते हैं जैसे कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ईसाई मिशनरियों में एक यादव जी को ईसाई बनाकर उन्हें बीस लाख रुपये दिए बदले में उसे यादव जी ने करीब डेढ़ सौ यादव परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें इसाई बना दिया ..जब मामला खुला तवा यादव जी जेल गए और जांच के आदेश दिए गए
इतना ही नहीं जो सिख कम्युनिटी यानी सरदार जी जो अपने धर्म के प्रति बहुत कट्टर माने जाते हैं यह ईसाई मिशनरियों के निशाने पर है ... सिख कम्युनिटी में से भी किसी को पैसों का लालच देकर तोड़ लेती हैं और वह सिख पगड़ी पहनकर दूसरे सिखों का धर्मांतरण करवा रहा है ..आपको पंजाब के ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों ईसाई मिशनरियों नजर आ जाएंगे और आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आज पंजाब में 5% से ज्यादा ईसाई हो चुके हैं
सबसे पहले तो हमें मोदी सरकार पर दबाव बनाना पड़ेगा कि वह इन ईसाई मिशनरियों के क्रियाकलापों पर अंकुश लगाए हैं और हमें भी जागरूक होना पड़ेगा कि हम अपने आसपास किसी अवैध मिशनरी गतिविधि को देखें तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दें