गुरुवार, सितंबर 08, 2011

'INDIAN' शब्द का अर्थ ! - Do You Really Proud ...to be an 'INDIAN' ?

'INDIAN' शब्द का अर्थ ! - Do You Really Proud ...to be an 'INDIAN' ?

Lovy Bhardwaj द्वारा
' इंडिया ' और INDIAN शब्द का अर्थ --

कई लोग इसे सिंधु - हिंदु - इंडू - इंडिया का विवर्तन मानते हैं, जो बिल्कुल भ्रामक है।  

अमेरिका के मूल निवासियों को इंडियन कहा जाता है(ज्ञातव्य हो कि गोरों ने उन्हें गुलाम बनाकर अमेरिका बसाया था) -वहाँ सिंधु का क्या काम?

इंडोचीन, इंडोनेशिया, वेस्टइंडीज़, ईस्टइंडीज़ आदि शब्दों में सिंधु क्या कर रहा है?

इंडियन शब्द शतप्रतिशत गुलामी का प्रतीक है नफरत भरा शब्द है-ईसाइयों में जो लोग चर्चकी मान्यताओं के

अनुसार विवाह नहीं करते उन्हें 'इंडियन' कहा जाता है ।

इसके समानार्थक गैरइसाई , विधर्मी और काफिर शब्द हैं , पर 'इंडियन' शब्द में इन शब्दों से भिन्न घृणा और तिरस्कार का

कुटिल भाव है । जिन लोगों को अंग्रेजों ने गुलाम बनाया वे सबके सब एशिया, अमेरिका और अफ्रीका के काले लोग थे जिनको गोरे हिकारत की नज़र से देखते थे । यह बात सोलह आने सही है क्योंकि पराधीन भारत में गोरे हमें और अन्य काले गुलामों को 'ब्लडी इंडियन डॉग्स ' की गाली देते थे और गाली खानेवाले ईसाई नहीं थे । इसलिए 'इंडो ' उपसर्ग वाले शब्द उन कई देशों में ही पाये जाते हैं जो अंग्रेजों के उपनिवेश थे ।

मुसलमानों के लिए ईसाइयों को इस शब्द का प्रयोग करने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि किसी समय यूरोप में इस्लाम की तूती बोलती थी और वहाँ उनका खौफ था ।

इसलिए 'इंडियन' शब्द में कहीं कोई गर्व करने वाली बात नहीं है , बल्कि यह तो एक भद्दी गाली है जिसे (हमारा दुर्भाग्य है ! ) हम अपनी शान समझते हैं ।

प्रमाण के लिए मित्रगण ऑक्सफोर्ड का प्राचीनतम शब्द कोष देख सकते हैं ।

ये वो शब्दकोश है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकता है, और शायद देव-भूमि भारत पर ही ये सबसे ज्यादा घसीटा जाता है, मगर इसकी सच्चाई आजाप देखिये की आपके लाखों वर्ष पुराने इतिहास को ये किस प्रकार छिन्न भिन्न कर रहा है l सनातन भाषा संस्कृत - जिस संस्कृत से समस्त विश्व की भाषों का निर्माण हुआ =, उसी सनातन धर्म की भाषा संस्कृत से ही English - अंग्रेजी का भी जन्म हुआ,  मगर आज विडंबना देखिये की न तो उस अंग्रेजी भाषा के शब्द कोष में कहीं  "भारत" नाम को जगह मिलती है और नहीं "सनातन" को .......

आज अगर मुझसे किसी के नाम का उच्चारण ठीक से नहीं हो पाता ... तो क्या मैं उसका नाम बदल दूं ?

अंग्रेज - ह्न्ग्रेज
गाँधी - गंधासुर
England - Dogland

बांग्लादेश - अखंड बंगाल - अविभाज्य बंगाल
अमरीका - काला टीका
Britain - Pigtale

Pakistan - Porkistan या .... पूर्व उत्तर पश्चिमी भारतीय भू-खंड

यह सब भी मान्य हो सकता है, यदि आप सब आज से ही बदलाव लाना प्रारम्भ करें, आज से कुछ समय बाद एस हो सकता है l

आप क्या कहते हैं ? क्या आप इसे बदलना पसंद करेंगे ? ..................... कैसे ?

अपने सुझाव अवश्य दें ....

जय श्री राम
जय भारत जय हो

3 टिप्‍पणियां:

  1. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे INDIA/हिंदुस्तान शब्द का प्रयोग पूरे विश्व में बंद हो जाए और सीर्फ 'भारत' शब्द का हीं प्रयोग हो। भारत माता की जय।

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारा देश भारत ही है हम भारतीय हे यहीं सही है

    जवाब देंहटाएं