बुधवार, अगस्त 07, 2013

आशंका : अमेरिका अब जल्दी ही मुस्लिम देशों को तबाह करने जा रहा है..

मित्रों अब इस आशंका को भरपूर बल मिलता जा रहा है कि अमेरिका अब जल्दी ही मुस्लिम देशों समेत मक्का, मदीना पर कोई जबरदस्त हमला करके इनको तबाह करने जा रहा है..

क्योंकि जिस तरह से अमेरिका ने शनिवार और रविवार को अनेक मुस्लिम देशों में अपने दूतावास बंद किये, कनाडा ने रविवार को बांग्लादेश में अपना दूतावास बंद किया, और आज जर्मनी, इंग्लेंड, फ़्रांस आदि देशों ने भी अपने- अपने दूतावासों को बंद कर दिया, तथा उन दूतावास में काम करने वाले अपने पुरे स्टाफ को भी वापस अपने देशों में बुला लिया..

इस सबको देखकर मैं दावे से कह सकता हूँ कि अमेरिका सभी मुस्लिम देशों को खत्म करने की पूरी तैयारी कर चूका है..

और देखने में आ रहा है कि बांग्लादेश सहित सभी मुस्लिम देशों में अमेरिका के प्रति हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, इससे तो साफ़ हो जाता है कि इन देशों वा इन देशों के लोगों को पता चल चूका है कि अब इनके ऊपर कोई बड़ा हमला होने वाला है.. जिसकी वजह से ये लोग बुरे तरीके से डरे हुए हैं..

ये लड़ाई अब मुसलमान देशों वा ईसाई देशों के बीच होने वाली है.. जिसमें या तो इसाई देश खत्म हो जाएंगे या सभी मुस्लिम देश, पर अभी मुस्लिम्स देशों की ये हालत नहीं है कि ये देश इसाई देशों से लड़ सकें,

क्योंकि इन सभी मुस्लिम देशों की नकेल तो केवल एक छोटे से यहूदीयों के देश इजरायल ने कसी हुई है, फिर ऐसे में यदि सभी इसाई देश मिल गए फिर सोचना आसान है कि मुस्लिम देशों का क्या हश्र होगा...

आप मित्रों का क्या ख्याल है कि मुस्लिम देशों में इतना जोर है कि वे इसाई देशों के आगे आधा दिन भी टिक पाएँ ??

http://www.hurriyetdailynews.com/us-eu-states-shut-down-embassies-on-terror-alert.aspx?pageID=238&nID=52004&NewsCatID=358

http://www.gmanetwork.com/news/story/320521/news/world/us-shuts-down-embassies-in-muslim-world-after-al-qaeda-jailbreaks
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें