सोमवार, अगस्त 05, 2013

मित्रों !!ईस पोस्ट को जरा गौर से पढे !!

मित्रों !!ईस पोस्ट को जरा गौर से पढे !!
अज्ञानी :- आप लोग बस इस डर को ही बेचते फिरते हैं की ऐसा हो जायेगा वैसा हो जायेगा जबकि आप भी जानते हैं की ऐसा कुछ इस युग में संभव नहीं है , हम एक स्वतंत्र गणतंत्र हैं और रहेंगें -----
कट्टर :- भाई साहब , लगता है आपको अंक गणित से समझाना पड़ेगा , देखिये :-
१९४७ में
हिन्दू जनसँख्या ३३ करोड़ (९० %) (सिक्ख , जैन , बोद्ध सब मिलाकर )
मुस्लिम जनसँख्या ३ करोड़ (८ %)
२००८ में
हिन्दू जनसँख्या ८२ करोड़ ( ७३ .९ %) दर - ४.०७ % प्रति वर्ष
मुस्लिम जनसँख्या २४ करोड़ ( २२.५ %) , दर - १३ .७ % प्रति वर्ष
(पांच करोड़ से ज्यादा बांग्लादेशियों को मिलाकर )
अगर हिन्दू और मुस्लिम अपने प्रति वर्ष की बढ़ने की दर समान बनाये रखें तो मात्र २०३५ तक मुस्लिम इस देश में बहुसंख्यक हो जायेंगें , ठीक ऐसे
हिन्दू जनसँख्या ९ ०.२ करोड़ (४ ६.९ %)
मुस्लिम जनसँख्या ९२.५ करोड़ ( ४८.२ %)
तब मेरे अज्ञानी मानवतावादी महाशय कल्पना कीजिये हालत वोट बेंक की राजनीती से कितने आगे जा चुकी होगी ? किस किस प्रकार की नाजायज़ मांगें पूरी हो चुकी होंगी ? सरकारों में किस किस स्तर तक पैठ हो चुकी होगी ? आतंकवाद किस हद तक बढ़ चुका होगा ? धार्मिक कट्टरता किस हद तक जा चुकी होगी ? इसके आगे की दास्ताँ तो मैं सुनाना भी नहीं चाहता वर्ना आप कहेंगे में बेवजह आपको डरा रहा हूँ
-----------------------
अज्ञानी :- आप लोगों का धंधा डराने से ही तो चलता है
-----------------------
अगर आपको इतना सब समझाने के बाद भी लगता है की मैं आपको डरा रहा हूँ तो थोडा विश्व मानचित्र उठाइए और देखिये मुस्लिम बहुल देशों का हाल, उदाहरण के लिए बोस्निया, लेबनान ,सीरिया ,गाजा ,पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और पढ़िए वहां रहते गैर मुस्लिमों पर होती यातनाएं ,आप कहें तो मैं उसमे भी आपकी मदद कर सकता हूँ !!
----------------------
अज्ञानी :- तो घूम फिर कर आप भी आ गए न अल्पसंख्यकों के खिलाफ , वही "प्रतिक्रियावादी हिंदुत्व" , इसीलिए तो हम नहीं पसंद करते आपको
-----------------------
कट्टर :- पहली बात , २५ प्रतिशत आबादी किसी भी देश में अल्पसंख्यक नहीं होती ,
दूसरी बात , इस देश में कितने ही अल्पसंख्यक हजारों सालों से विदेशों से विस्थापित होकर शांति से रह रहे हैं और खुश हैं, समस्या सिर्फ एक ही वर्ग के साथ क्यों हैं ?
तीसरी बात , मैं मुस्लिमों के खिलाफ नही

3 टिप्‍पणियां: