बुधवार, नवंबर 30, 2011

NDTV juggles funds, shares abroad, avoids tax

JOYEETA BASU
EDITOR'S BLOG

Joyeeta Basu is Deputy Editor of the Sunday Guardian.

NDTV juggles funds, shares abroad, avoids tax

NDTV Chairman Prannoy Roy (File)

DTV, through its foreign subsidiaries, is suspected to be indulging in gross violations of Indian tax and corporate laws. NDTV Network Plc, UK was set up in November 2006. Its balance sheets were not filed in India. This company has raised and invested huge sums of money in its subsidiaries, NDTV Imagine (now sold), NDTV Lifestyle, NDTV Labs, NDTV Convergence and NGEN Media Services. The main activity of the company seems to be that of buying shares, as detailed later. Even now, most of the deals being struck by NDTV are being transacted through this UK subsidiary, with no money seemingly coming to India by way of tax.

NDTV India group raised funds worth Rs 804.6 cr between April 2008 and September 2009 out of a total of about Rs 982.2 cr through foreign sources, primarily through its subsidiaries in UK and Netherlands.

NDTV Network Plc is registered in the UK, and its address — Seventh Floor, 90 High Holborn, London, WC1V 6XX — is an "accommodation address". The address also has Olswang Solicitors in the same premises. Olswang Cosec Ltd is Plc's company secretary and represents many other companies. CoSec stands for company secretary. Companies like Olswang Holdings, Olswang LLP and others operate from the same address. Plc does not have any employee.

But while the names of the directors of the UK subsidiary are available on UK's Companies House website and statements about its balance sheets, it is difficult to obtain information on the largest shareholder, NDTV BV as it is in Dutch. The only thing known about BV is that it is a subsidiary of NDTV India.

The accounts of these subsidiary companies were not attached with NDTV's balance sheet/annual report of 2006-07. It claimed exemption which was not available to it on the date of signing the annual report. This is required by Section 212(8) of the Companies Act 1956. The balance sheet was signed on 22 May 2007, and the company made an application to the Ministry of Corporate Affairs on 24 May 2007 for exemption in relation to nine subsidiaries, including overseas subsidiaries. So NDTV presumed it would get the exemption on the date of signing of accounts, at a time when it had not even applied to the Ministry of Corporate Affairs. The exemption was granted on 8 June 2007. The MCA overlooked the lapse. The Registrar of Companies too failed to penalise the NDTV for this offence.

To trace the financial jugglery involved in the whole process light must be shed on how these companies have been operating. In 2006-07, New Delhi Television Limited set up a legal entity in the Netherlands under the name NDTV BV, which in turn set up the NDTV Network Plc in the UK. The Indian company invested around Rs 57.45 lakh in the shares of NDTV Networks BV, thus making it its 100% subsidiary. NDTV BV, in turn, set up Plc as an indirect subsidiary.

{
Even now, most of the deals being struck by NDTV are being transacted through their UK subsidiary, with no money seemingly coming to India by way of tax.

NDTV Networks BV invested Rs 43.58 lakh in the shares of NDTV Network Plc UK, thereby making NDTV Network Plc UK a subsidiary of NDTV Networks BV, Netherlands, which, in turn, is wholly owned by the Indian company. Thus the Indian company is also the owner of the fellow subsidiary, i.e. the UK company through channel holding and NDTV admits NDTV Network Plc as an indirect subsidiary.

In 2007, NDTV promoted and set up as its subsidiaries five companies in India: NDTV Imagine, NDTV Lifestyle, NDTV Labs, NDTV Convergence and NGEN Media Services. Eventually these were made subsidiaries of the UK company. Of these five, NGEN is a 50:50 joint venture with Genpack.

NDTV also owns NDTV News Ltd, Value Labs and Astro All Asia Networks Plc, Malaysia.

In 2006-7, the Indian company also raised for working capital term loans to the tune of Rs 175 million. Stock options (ESOP) were also given to employees at concessional valuation when compared to the valuations made for raising capital overseas in the UK company from undisclosed sources. But, as mentioned earlier, NDTV's balance sheet/annual report of 2006-07 did not attach the accounts of these subsidiary companies. Was this done to avoid exposure in India of the financial jugglery in the accounts of the subsidiary companies, namely NDTV Network Plc UK and NDTV Networks BV, Netherlands?

According to the financial statements of the year ending 31 March 2008, "Shareholders agreement dated 23 May 2008 was entered into by NDTV, along with its subsidiaries NDTV BV, NDTV Networks BV, NDTV Networks International Holdings BV and NDTV Networks Plc with NBC Universal Inc and one of its affiliates Universal Studios International BV ('NBCU'), to divest to the NBCU affiliate a 26% effective indirect stake (on a fully diluted basis) in the Company through NDTV Networks International Holdings BV (a Netherlands based subsidiary of NDTV Networks BV) The said stake is divested at a price of US$ 150 million The agreement also contemplates that NBCU will be granted an option to acquire an additional effective indirect stake of upto 24% in the Company through NDTV Networks International Holdings BV in the third year of the joint venture at the then fair market value of the shares, subject to receipt of all necessary consents and approvals"

NDTV India further borrowed a substantial amount of money to fund its fixed assets in India.

The UK subsidiary also raised $100 million by issuing convertible bonds through private placements. NDTV's annual report of 2007-08, under the category of "contingent liabilities not provided in respect of" section, Page 67, says, "During the year, NDTV Network Plc (NNPLC) has raised funds by issuing $100 million convertible bonds due 2012. In connection with this, the company has given an undertaking to provide a corporate guarantee for and on behalf of NNPLC, as and when required. The estimated potential dilution on conversion will be between 20% to 30%." The entities to whom the private placement was made is not known.

In October 2009, NDTV announced a buyback of the 26% shares held by NBCU. In December 2009, New Delhi Television Ltd (NDTV) informed the BSE that the company had entered into a conditional agreement with Turner Asia Pacific Ventures, Inc. (TAPV) for the sale of most of its indirect stakes in NDTV Imagine Ltd (Imagine), which was held through its indirect subsidiary NDTV Networks Plc, UK. The total transaction size is $117 million and involves a sale of 76% of NDTV Imagine for a consideration of $67 million, together with the subscription of fresh shares in Imagine by TAPV for $50 million. Prior to the issuance of primary shares to TAPV, NDTV Networks Plc will retain a stake of 5% in Imagine. The transaction is subject to receipt of an approval from the board of Time Warner Inc (the parent of TAPV), and from regulatory authorities.

NDTV Network Plc, according to the annual report of the NDTV group for 2008-09, has invested a little over Rs 400 cr in its subsidiaries: Rs 383.43 cr in NDTV Imagine, Rs 14.64 cr in NDTV Convergence and Rs 29 cr in NDTV Lifestyle. The parties involved in these investments are not known. Moreover, on at least two occasions in 2009, the UK subsidiary, which holds a major stake in NDTV Imagine, bought shares of NDTV Imagine at astonishing valuations, as given below.

According to Form 2 filed by the company for Return on Allotment, on 7 July 2009, Plc bought 13,64,208 equity shares of NDTV Imagine at a price of Rs 776 per share (face value of Rs 10, premium of Rs 766) and raised Rs 105.98 cr. There is no information available in the public sphere on how these valuations were arrived at and whether a foreign agency was involved in valuing the shares of NDTV Imagine at such high prices. Interestingly, on the same day, the market value of NDTV shares was Rs 126 per share on the Bombay Stock Exchange. This means that the shares were bought by the British subsidiary at more than six times the value of the parent company shares. Similarly, Form 2 filed for Return on Allotment on 3 December shows that the British subsidiary once again bought 920,632 shares of NDTV Imagine at Rs 788 a share, when the market value of NDTV shares were Rs 139. The total amount raised including premium was Rs 72.57 cr.

Mention must also be made of a November 2010 report that says US based Scripps Networks is acquiring 69% stakes in NDTV Lifestyle for $55 million. NDTV Lifestyle is held by NDTV Network Plc, UK. Take another November 2010 report, which says, shares of NDTV shot up by over 7% after the company announced that NDTV Networks Plc, has repurchased the $100 million coupon bonds due 2012.

Is wealth being created and retained abroad without any benefit to NDTV shareholders?

http://www.sunday-guardian.com/analysis/ndtv-juggles-funds-shares-abroad-avoids-tax#.TtI7_5DkDNo.facebook

शनिवार, नवंबर 26, 2011

भारत माँ की आरती

भारत माँ की आरती


जय भारत माता, मैयाँ जय भारत माता।

जे जन तुजको ध्याता, सुख सम्पद पाता।।

जय भारत माता ।।धृ।।

ऋशि - मुनियों ने तेरी, महिमा हैं गायी ।

ऋिद्धि सिद्धि दे तूने, प्रभुता प्रकटायी ।।

जय भारत माता ।।धृ।।


हरि हर ब्रह्या तेरे, आंगन में प्रकटे ।

असुरों को संहारा, सब के नश्ट किया ।।

जय भारत माता ।।धृ।।


यवन हुण षक आये, सबको समा लिया ।

आक्रामक रिपुओं को, तूने नश्ट किया

जय भारत माता ।।धृ।।

हिंदू जाति सब मिलकर, यह संकल्प करें ।

भक्तिभाव हो मन में, प्रेम प्रवाह बहे ।।

जय भारत माता ।।धृ।।


सच्चे मनसे माँ का, जो गुणगान करे ।

मनवांछित फल पावे, जीवन सफल करे ।।

जय भारत माता ।।धृ।।

क्या मां-बेटा पार्टी ही ‘कांग्रेस’ है

वंशवाद नेहरू ने बोया, इंदिरा ने सींचा : देवेन्द्र स्वरूप

पं. नेहरू की मृत्यु के 14 दिन बाद 9 जून, 1964 को लाल बहादुर शास्त्री को प्रधानमंत्री पद मिल तो गया पर वे अच्छी तरह जानते थे कि व्पंडित जी की दिली ख्वाहिश तो अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की है पर यह बात वे अपने मुंह से कहना नहीं चाहते।व् (इंदर मल्होत्रा, इंदिरा गांधी, 2006, पृष्ठ 53)। एक अमरीकी पत्रकार वैलेसे हेंगेन ने नवम्बर, 1962 में व्आफ्टर नेहरू हू? (नेहरू के बाद कौन?) शीर्षक से अपनी पुस्तक में इंदिरा को नेहरू के उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर दिया था। इस पर नेहरू जी ने तीखी टिप्पणी थी कि व्हमारे जैसे संसदीय लोकतंत्र में वांशिक उत्तराधिकार की कल्पना भी नहीं की जा सकती और व्यक्तिगत तौर पर मुझे तो इससे बेहद चिढ़ है।व् पर यह दिखावा मात्र था। इंदिरा का रास्ता साफ करने के लिए नेहरू जी बड़ी सावधानी से पत्ते खेल रहे थे। जून, 1963 में उन्होंने कामराज योजना की आड़ में इंदिरा के संभावित प्रतिद्वंद्वियों-विशेषकर मोरार जी देसाई को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया। अपनी निष्पक्षता दिखाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री को भी हटाया, पर छह महीने बाद ही जनवरी, 1964 में उन्हें मंत्रिमंडल में वापस ले लिया। वैलेस हेंगेन ने लिखा है कि जब मैंने नेहरू के उत्तराधिकार के लिए संभावित आठ नामों की सूची भारत के कुछ शीर्ष राजनेताओं और संपादकों को दिखायी तो प्रत्येक का कहना था कि बाकी नाम तो ठीक हैं पर इस सूची में इंदिरा का नाम तुमने क्यों जोड़ा। वह तो नेहरू के बाद कहीं की न रहेगी। हेंगेन कहता है, व्मैं इस मत से सहमत नहीं हूं। इंदिरा को 17 वर्ष तक प्रधानमंत्री निवास में रहने के कारण नीति और प्रशासन विषयक निर्णयों को लेने की प्रक्रिया को भीतर से देखने का मौका मिला है। नेहरू जी के साथ देश-विदेश का भ्रमण करने के कारण उसने भारत और विश्व के पूरे नेतृत्व वर्ग को निकट से जाना-समझा है।…व् इतिहास साक्षी है कि भारत के राजनेता और सम्पादक गलत निकले और कुछ दिनों के लिए भारत आया वह अमरीकी पत्रकार सही सिद्ध हुआ। जिन नेहरू जी को स्वतंत्र भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं और परम्पराओं का जन्मदाता कहा जाता है, उन्होंने ही भारतीय लोकतंत्र की जमीन पर वंशवाद के बीज बोये, इसे कौन अस्वीकार कर सकता है?

पार्टी नहीं व्यक्तिनिष्ठा

शास्त्री जी ने, चाहे जिन कारणों से हो, इंदिरा को अपने मंत्रिमंडल में लिया और सूचना प्रसारण मंत्रालय सौंपा। पर धीरे-धीरे वे इंदिरा के इरादों के प्रति आशंकित रहने लगे, उनसे भय खाने लगे। वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा के कथनानुसार ताशकंद रवाना होने के पूर्व उन्होंने इंदिरा के विश्वस्त टी.टी.कृष्णमाचारी को मंत्रिमंडल से हटा दिया था और वहां से लौटकर वे इंदिरा को भी हटाने वाले थे। पर वे वहां से वापस नहीं लौट पाये। इस बीच इंदिरा के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सोवियत संघ से अच्छे रिश्ते बन गये थे। नियति अपना खेल इसी तरह खेलती है। वैलेसे हेंगेन लिखता है कि मैंने इंदिरा की चाल में शाही अंदाज और उनकी आंखों में कठोरता देखी। इंदिरा जी ने कभी कहा था कि मेरे पिता राजनीति में संत थे, पर मैं संत नहीं हूं। और उन्होंने 1966 से 1984 तक की अपनी 18 साल लम्बी शेष जीवन यात्रा में यह सिद्ध कर दिखाया।

नेहरू जी के साथ रहकर वे सत्ता की ताकत और आकर्षण को पूरी तरह समझ चुकी थीं। सत्ता पर अपनी व्यक्तिगत पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस संगठन का चरित्र परिवर्तन करना आवश्यक था। उन्होंने विचारधारा और देश के प्रति निष्ठा की बजाय व्यक्तिगत वफादारी को कांग्रेसजन का सबसे बड़ा गुण माना। उनकी इस प्रवृत्ति पर कटाक्ष करते हुए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष एस.निजलिंगप्पा ने 28 अक्तूबर, 1969 को इंदिरा के नाम एक पत्र में लिखा, व्प्रतीत होता है कि आप देश और कांग्रेस के प्रति वफादारी की बजाए अपने प्रति व्यक्तिगत निष्ठा को ही एकमात्र कसौटी मान बैठी हैं।व् कांग्रेस अध्यक्ष की इस स्पष्टोक्ति से विचलित होने की बजाय वे तेजी से व्यक्ति निष्ठा का ताना-बाना बुनने की दिशा में दौड़ रहीं थीं।

इंदिरा जी ने दो बार कांग्रेस पार्टी को विभाजन के रास्ते पर धकेला। एक बार 1969 में और दूसरी बार 1 जनवरी, 1978 को। प्रत्येक विभाजन में स्वतंत्रता आंदोलन में तपकर निकले कांग्रेसजन बाहर गये और सत्ता की गोद से चिपकने वाले चापलूस अंदर आते गये। व्कांग्रेसव् नाम का लेबिल तो बना रहा पर उसके अंदर का माल पूरी तरह बदल गया। बदली हुई मानसिकता का सर्वोत्तम उदाहरण इंदिरा कांग्रेस के अध्यक्ष देवकांत बरुआ का वह प्रसिद्ध कथन है जो बीसवीं शताब्दी के चापलूस पुराण का शिरोवाक्य बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, व्इंदिरा ही इंडिया है, इंडिया ही इंदिरा है।व् इंदिरा गांधी ने इस बेहूदा कथन की निंदा की हो, इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है।

वस्तुत: चापलूस व्यक्ति की मानसिकता सामान्य जन से बहुत अलग होती है। इस मानसिकता को समझने के लिए अकबर-बीरबल के एक मध्यकालीन चुटकुले को दोहराना यहां प्रासंगिक लगता है। कहते हैं- एक बार बादशाह अकबर ने कहा कि कल रात बैंगन की सब्जी खायी। बहुत बेस्वाद तो थी ही, रात भर पेट खराब रहा। बादशाह के इस कथन को सुनकर बीरबल तुरंत बोल उठा व्जहांपनाह इसीलिए तो उसे व्बेगुनव् नाम मिला है।व् कुछ महीनों बाद अकबर ने कहा कि कल रात बैंगन की सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनी थी, बड़ा मजा आया। बैंगन सचमुच सब्जियों का राजा है। बीरबल फिर तपाक से बोला, व्हुजूर, इसीलिए तो अल्लाह ताला ने बैंगन के सिर पर ताज पहनाया है।व् अकबर ने नाराजगी के अंदाज में कहा बीरबल पिछली बार तो तुम बैंगन की बुराई कर रहे थे और अब तारीफ कर रहे हो, ऐसा क्यों? बीरबल का जवाब था, व्जहांपनाह मैं आपका गुलाम हूं, बैंगन का नहीं। आपकी हां में हां मिलाना मेरा फर्ज है।व् इंदिरा जी ने इसी प्रकार का कांग्रेस संगठन खड़ा किया।

तानाशाह प्रवृत्ति

इंदिरा जी में व्यक्तिगत सत्ता की असीम भूख थी। अपनी इस भूख के कारण उन्होंने सब लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया और सत्ता के सब सूत्र अपने हाथों में केन्द्रित करने का प्रयास किया। उन्होंने गृह मंत्रालय को अपने पास रखा और वित्त मंत्रालय यशवंत राव चव्हाण को दे दिया। उन्होंने गुप्तचर विभाग का विभाजन कर व्रॉव् नामक अलग गुप्तचर तंत्र खड़ा किया। गृह मंत्री के नाते आई.बी. और प्रधानमंत्री के नाते व्रॉव् को तथा राजस्व गुप्तचरी को भी प्रधानमंत्री के पास रखा। अपनी ही पार्टी के बलिराम भगत और वसंत राव नाईक जैसे मंत्रियों द्वारा संचित निधि को छापा मारकर निकलवा लिया, उन्होंने न्याय पालिका का अवमूल्यन किया। फखरुद्दीन अली अहमद और ज्ञानी जैल सिंह जैसे राष्ट्रपतियों को आंख मूंदकर अंगूठा लगाने वाला बना दिया। राष्ट्रपति जैल सिंह ने तो सार्वजनिक तौर पर कहा कि मैं इंदिरा जी के कहने पर झाड़ू लगाने को भी तैयार हूं। उन्होंने राज्यपालों का निर्वाचित राज्य सरकारों को बर्खास्त करने के लिए अंधाधुंध इस्तेमाल किया। उनकी इसी प्रवृत्ति ने देश को आपातकाल के अंधेरे युग में ला पटका था। इंदिरा गांधी के आपातकालीन मंत्रिमण्डल के एक सदस्य बंशीलाल ने बी.के.नेहरू (जो इंदिरा के चाचा लगते थे) एवं पी.एन.धर को कहा कि इंदिरा जी की एकमात्र इच्छा यह है कि उन्हें भारत का आजीवन राष्ट्रपति घोषित कर दिया जाए। अपनी इस आकांक्षा को पूरा करने के लिए उन्होंने वसंत साठे के माध्यम से भारत में राष्ट्रपति प्रणाली के पक्ष में बहस आरंभ करायी।

व्यक्तिगत सत्ता की इस चाह में उन्होंने अपने छोटे पुत्र संजय को भावी सत्ता केन्द्र के रूप में विकसित किया। 1978 के गुवाहाटी अधिवेशन में उन्हें यूथ कांग्रेस का सर्वेसर्वा बनाकर युवराज घोषित कर दिया गया। संजय ने अपने पास तस्करों और बाहुबलियों का खासा हुजूम इकट्ठा कर लिया था। 23 जून, 1980 को एक गैरकानूनी उड़ान में उनकी मृत्यु ने इंदिरा जी के सामने उत्तराधिकारी के प्रश्न को फिर खड़ा कर दिया। वे बड़े पुत्र राजीव को राजनीति के लिए अयोग्य मानती थीं, इसलिए उन्होंने उसे विमान चालन के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया था। पर संजय की असामयिक मृत्यु के बाद उनके सामने कोई चारा नहीं बचा तो राजीव की इच्छा के विरुद्ध उन्होंने उन्हें राजनीति में घसीटा। संजय की पत्नी मेनका के पास राजनीतिक क्षमता और आकांक्षा दोनों थीं। किन्तु उनके साथ इंदिरा जी की स्वभावगत पटरी नहीं बैठती थी। इसीलिए उन्होंने उन्हें अपने नवजात शिशु वरुण के साथ अपमानित कर घर से निकाल दिया।

लोकप्रियता का अस्त्र

यहां प्रश्न खड़ा होता है कि कांग्रेस के विशाल संगठन के विरुद्ध इंदिरा गांधी अकेले टक्कर कैसे ले सकीं और विजयी हो सकीं? नेहरू जी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उनका संगठन पर कोई नियंत्रण नहीं था पर वे अकेले ही संगठन पर हावी रहते थे। इसका कारण था उनकी व्यापक लोकप्रियता। नेहरू जी संगठन से अधिक लोकप्रियता को महत्व देते थे और इसके लिए मंचीय नाटकीयता का पूरा उपयोग करते थे। इंदिरा जी ने भी कांग्रेसी दिग्गजों के विरुद्ध जन लोकप्रियता के इसी हथियार का इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने संगठन के विरुद्ध अपनी लड़ाई को जनहित की विचारधारा का आवरण पहनाया। अपने को पुरोगामी और अपने विरोधियों को जनविरोधी प्रतिक्रियावादी चित्रित कर दिया। पहले उन्होंने बैंको के राष्ट्रीयकरण का नारा लगाया, फिर राजा-महाराजाओं के प्रिवी पर्स और विशेषाधिकारों को छीनने का शोशा उछाला। कांग्रेस संस्था का इन मुद्दों से कोई विरोध नहीं था, बल्कि वह पहले से उन्हें उठाती आ रही थी किंतु इंदिरा जी ने ऐसी स्थिति पैदा की कि जनता को लगा कि यह उनका अपना निर्णय है, संगठन के विरोध के बावजूद। 14 बैंकों के राष्ट्रीयकरण का अध्यादेश उन्होंने शनिवार को निकाला जबकि दो दिन बाद सोमवार को संसद का सत्र शुरू होना था, किंतु उन्होंने अध्यादेश निकालकर इसका पूरा श्रेय स्वयं ले लिया।

उनकी इस व्यक्तिवादी प्रवृत्ति के कारण 1971 के मध्यावधि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने व्इंदिरा हटाओव् का नारा लगाया तो इंदिरा ने उसके जवाब में व्गरीबी हटाओव् का नारा उछाल दिया। वे अपनी पार्टी की अकेली प्रचारक थीं। उन्होंने देश भर का तूफानी दौरा किया और सब जगह एक ही बात दोहरायी व्मैं कहती हूं गरीबी हटाओ तो ये लोग कहते हैं इंदिरा हटाओ।व् इंदिरा जी की इसी कार्यशैली का अनुसरण इस समय सोनिया और राहुल कर रहे हैं। सोनिया पार्टी के ये मां-बेटा ही एकमात्र प्रचारक हैं, पार्टी में एक भी पत्ता सोनिया के इशारे के बिना नहीं खड़कता।

लोकतंत्र या अधिनायकवाद

इंदिरा जी में असीम व्यक्तिगत सत्ताकांक्षा होते हुए भी उनका मानस पूरी तरह भारतीय था। वे स्वाधीनता आंदोलन से तपकर निकली थीं। भारत भक्ति उनमें कूट-कूटकर भरी थी। वे एक शक्तिशाली, स्वाभिमानी भारत के निर्माण का माध्यम बनना चाहती थीं। सस्ती लोकप्रियता कमाने के लिए उन्होंने जो नारे उछाले उनके द्वारा स्वयं को देश की गरीब-पिछड़ी जनता के साथ जोड़ा। राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा के लिए उन्होंने अमरीका जैसी महाशक्ति की नाराजगी मोल लेना भी स्वीकार किया। सिक्किम का भारत में पूर्ण विलय, बंगलादेश का मुक्ति संग्राम, सोवियत संघ के साथ मैत्री संधि, पाकिस्तान की सैनिक पराजय आदि उनकी ऐसी उपलब्धियां हैं जिन्हें भारत की जनता ने खूब सराहा और विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा। अमरीकी विरोध की उपेक्षा करके भी उन्होंने 1974 में परमाणु विस्फोट का साहस दिखाया। 1984 में अमृतसर में आपरेशन ब्लू स्टार उनके जीवन का सबसे कठिन और साहसी निर्णय था। 1982 में मीनाक्षीपुरम् में दलित परिवारों के सामूहिक मतान्तरण की घटना ने उनके राष्ट्रीय स्वाभिमान को आहत किया। उन्होंने परोक्ष रूप से हिन्दू जागरण की पृष्ठभूमि तैयार करवायी। पर शायद ऐसी विरुदावली हिटलर के बारे में भी रची जा सकती है। उसने जो कुछ किया वह प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय का बदला लेने के लिए किया। वह जर्मनी को विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में प्रस्थापित करना चाहता था। यह सदुद्देश्य लेकर भी हिटलर ही जर्मनी की बर्बादी का कारण बन गया। क्या किसी राष्ट्र को स्वावलम्बी और स्वाभिमानपूर्ण जीवन जीने के लिए अधिनायकवादी व्यवस्था को अपनाना आवश्यक है? आज चीन ने भी हमारे सामने यही प्रश्न खड़ा कर दिया है। चीन की इस त्वरित प्रगति और शक्तिवृध्दि का श्रेय उसकी अधिनायकवादी व्यवस्था को दिया जा रहा है, जो बहुत मात्रा में सही भी है। तो क्या भारत को भी जिंदा रहने के लिए चीन के रास्ते पर ही जाना चाहिए? पर क्या हम अपने मूल संस्कारों और सहस्राब्दियों पुरानी लोकतांत्रिक चेतना को छोड़कर आत्मतृप्ति का सुख पा सकते हैं? http://www.pravakta.com/archives/27386

गुरुवार, नवंबर 24, 2011

अफजल गुरु से मिलने वाले नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन करो

अफजल गुरु से मिलने वाले नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन करो

अनिल गुप्ता Monday November 21, 2011
अभी थोड़े दिवस पहले हमारे महान धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र के स्वतन्त्र और तथाकथित निष्पक्ष मीडिया भूत-प्रेत चेनल इंडिया टीवी ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया, देश के एक महत्वपूर्ण हिस्से को पाकिस्तान को दे देने की राष्ट्रीय वकालत करने वाले को सुप्रीम कोर्ट के उसी के चेम्बर में जाके कूटने वाले, (जो विदेशी चंदे का गुलाम भारतीय सेकुलर मीडिया के लिए देशद्रोही है) के खिलाफ एक फर्जी स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसमे उन्हें देश का दुश्मन साबित करने की पुरजोर कोशिश की गयी | हमारी फौज के तोपों के मुह बंद है लेकिन मीडिया के केमरे आग उगल रहे है, एक क्रांति आ गयी हे, तथाकथित धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र मे ? वाकई मीडिया दुवारा किये जा रहे राष्ट्रहित एवं भगवा धार्मिक सुधार कार्य स्वागत योग्य है, कम से कम धार्मिक सुधार की कोशिश की, लेकिन जब हम इन स्टिंग ऑपरेशन से परे थोड़े शांत हो कर सोचते है तो यह पाते है की सभी सुधार कार्य ( स्टिंग ऑपरेशन ) सिर्फ एक धर्म विशेष और देश भक्तो के खिलाफ ही क्यो ? आईये आज हम एसे ही एक मीडिया समाज सुधारक का साक्षात्कार मुफ्त में लेते है | शायद आपको पसंद आये !


प्र स्टिंग ऑपरेशन हमेशा एक धर्म विशेष के लिए ही क्यो ?

ये अंदर की बात है ताकि नेताओ से शाबाशी मिले। आजकल मीडिया “कोंपीटीशन” कितना बढ़ गया हे ना ? मार्केट मे बने रहने के लिए रिस्क लेना पड़ता है बॉस ।


प्र कभी ऐसे भी स्टिंग ऑपरेशन करो जहा कौनसी फलाना अभिनेत्री कौनसे सेक्स रेकेट मे लिप्त है, या पहले थी ? जो कभी कभी टी वी पर सच्चाई की बाते भी करती है, फिर “डील″ के ऊपर “डील साइन” करती है, पहले हजारो मे ? अब लाखों मे ?


नहीं, ऐसा नहीं कर सकते है, क्योकि इससे हमारे अभिनेताओ से संबंध खराब होते है, ये तो सभी को पता है, बताने की क्या जरूरत। वेसे भी नाम और “केरियर” खराब होगा उनका । अभी पिछले दिनों एक नौकरनी ने इज्जतदार अभिनेता पर बलात्कार के आरोप लगाए थे । आखिर सबको सच्चाई पता चल गयी ना ? (सबको पता है नौकरानी शायद करोड़ पति हो गयी होगी )


प्र कभी ऐसे भी स्टिंग ऑपरेशन करो जहा कौनसी मॉडल पैसो के लिए किस हद तक जाती है?, कौनसे कौनसे नशे के रेकेटों से जुड़ी है? ढोंगी स्वयंवर रचाने वाली पवित्र और तथाकथित “नाबालिग कन्याओं” को भी आपके पवित्र सुधारक पर्दे पर लाओ ?


नहीं, क्योकि इनके बिना बढ़िया रेटिंग नहीं मिलती ना, हमे उनके कार्यक्रम तो दिखाने पड़ते हे ना, वेसे भी इंडिया मे एक वर्ग एसा भी है जो यह भी नहीं जानता है की भारत का राष्ट्रपति कौन है लेकीन उसे यह जरूर पता है की फलाना सुपर स्टार कहाँ रहता है और उसकी कौनसी फिल्म आ रही है और वे झोपड्पट्टी मे भी टीवी जरूर देखते है, भले ही एक समय का खाना नसीब न हो ? उनका भी तो ख़्याल रखना पड़ता है ना ? और फालतू समय मे विज्ञापन लाने के लिए गाना बजाना / सब दिखाना होता है ना ? वेसे आपको इनसे क्या दुश्मनी है ? वे तो अपना केरियर बनाती है ना ? और वेसे भी वे सभी सेकुलर है आपकी तरह । (भले ही समाज से, युवाओ को उससे नुकसान हो, वे बिगड़ें, उन्हे कुछ भी हासिल न हो, सिवाय बरबादी के )


प्र अच्छा, क्या आप जनता को बताएँगे की कितनी अभिनेत्रियाँ, “आइटम गर्ल″, सेक्स रेकेटों और प्रोस्टिक्यूशन मे पकड़ी गयी और पुलिस के इतिहास मे वे दर्ज हो गयी, लेकिन मूर्ख जनता को आपने बताया ही नहीं। क्या ये समाज सुधार और सूचना अधिकार का हिस्सा नहीं है ? हर आदमी थोड़े ही rti के ऑफिस मे जाएगा ?


क्या मुसीबत है बार बार एक जेसे ही सवाल….। नहीं, क्योकि इससे उनकी बदनामी होगी और भविष्य और “केरियर” पर खतरा पड़ेगा और हमारे “बिज़नस” पर बुरा असर पड़ेगा ।


प्र कभी ऐसे भी ऑपरेशन करो जहा पर विदेशी कम्पनियाँ भी अवेध ( सरकारी हिसाब से वेध ) कारोबार मे शामिल हो कर मिलावटी और वस्तुए बाजार मे खपाती हो ? और ऊपर से वे ब्रांड और विज्ञापन का महंगा चोला लगाते है ( ताकि शुद्ध लगे ), लेकिन दुसरें शुद्ध काम कर के भी उतना मुनाफा नहीं कमा पाते या पकड़े जाते है !


अरे पागल हो गए हो, विदेशी कंपनियो पर केसे लांछन लगा सकते हो, उनसे तो हमे आमदनी होती है, हम विज्ञापनो के लिए किसी भी हद तक जा सकते है चाहे सुबह के समय मे धार्मिक प्रवचन के साथ साथ कोंडम की विज्ञापन हो, या शाम को परिवार के साथ मे मिल कर खाने के समय पैड के विज्ञापन हो (भले ही वे कंपनियाँ विज्ञापन मे मिलावट करती हो )


प्र कभी ऐसा भी बताओ जनता को की ये हमारे देश भक्त क्रिकेटर, और अभिनेता जो बड़े उपदेश देते फिरते है, टिप्पणियाँ करते है, जिसमे से कितनों ने घर पर ए-के ४७ राइफलों को भी नजदीक से देखा हो, और किसी ने तो भारत मे प्रतिबंदित जानवर का शिकार कर के खाया हो । भले ही वे कोक, पेप्सी, फेंटा, मिरिंडा, स्प्राइट, कॉलगेट, पेप्सोडेंट, वोक्स वेगन, हुंडाई, लक्स, डेटोल, जॉन्सन एंड जॉन्सन, लेज, कुरकुरे, बूस्ट, एडीडास जेसे विदेशी ब्रँडो के विज्ञापन करते हे । भले ही भारत मे साल मे २५० से अधिक घरेलू इकाइया बंद हो जाती हो । रास्ते पर आ जाते है स्वदेशी । तब इनकी देश भक्ति कहाँ जाती है । क्या उनको पता नहीं है इस विचार के बारें मे, लेकिन ऐसे भी लोग है इस देश मे जो पूरी उम्र स्वदेश की सेवा मे लगा देते है बिना बीवी बच्चो के, ऐशों आराम के, लेकिन वे गुमनाम ही रहते है पूरी उम्र… क्यो ?


“वॉट नॉनसेन्स”, अरे क्या तुम भी रूढ़िवादी हो, सांप्रदायिक ? जब जनता विदेशी समान खरीद रही है तो भला इन्हे विज्ञापन से क्या परेशानी है ? भैया ये लोग स्टार है और हम लोग इनकी पेरो की जुतिया, समझे । ये लोग जो करे वो हमे मानना पड़ेगा । जो बोले वह करना पड़ेगा । अरे भैया ये स्वदेश-विदेश सिर्फ फिल्मों के नाम के रूप मे अच्छे लगते है, क्या होता है ये स्वदेशी पालन ? यहा दुनिया ग्लोबल हो रही है और ये पूरी उम्र स्वदेश से जी लगाए फिरते है, खाओ पियो ऐश करो ! खुद खाओ दूसरों को खिलाओ ! एक बात और, स्टार हमसे और हम स्टार से है, हमारे बिना स्टार-विस्टार कुछ नहीं होता है ।


प्र अरे लेकिन सरकारी लेब ने तो यह सिद्ध कर दिया हे की ये कोल्ड ड्रिंक जहर है फिर भी ये लोग प्रचार करते है और देश भक्त बनते है, अरे ये कोल्ड ड्रिंक पानी का कितना पीने के पानी का कितना दुरपयोग करती है, और ये सेलेब्रिटी लोग “पानी-बचाओ” विज्ञापन करते है, भाई ये बात तो हमे हजम नहीं हुई |


अरे भाई तुम्हें इनसे क्या एलर्जी हे ? प्रश्न पूछना हे की नहीं, तो ऐसे प्रश्न मत ना पूछो हमे । मेरे पास समय कम हे ।


प्र अच्छा आप ऐसा स्टिंग ऑपरेशन करो जहां पर लड़कियां ग्रुप बना कर रेव / सेक्स / नशा पार्टियां करती है और मोबाइल मे पॉर्न फिल्मे रखती / देखती है। इससे तो समाज का और माँ बाप का काफी भला होगा ।


छोड़िए ना, ये तो सभी करते है, ये तो आजकल आम है, ये तो काम ये महिला आयोग का और पुलिस का है, और ये जवानी मे नहीं करेंगे तो बुढ़ापे मे करेंगे ? क्या आपने कॉलेज मे ऐसा नहीं किया होगा भला ? हमें तो ऐसी खबर दो जहा पर शराबी महिलाओ / लड़कियों की हिन्दू ग्रुप पिटाई कर रहे है ( इससे सरकार मे हमारा रुतबा बढ़ेगा ), मासूम, बिचारे और औरतों को छेड़ते हुए मनचलो की जनता पिटाई कर रही है । मॉरल पुलिस बनने का अधिकार सिर्फ हमे दिया है सरकार ने, तभी तो आजकल कम से कम घोटाले उजागर हो रहे है, अब हमारा काम स्टिंग ऑपरेशन कर के रेटिंग कमाना हे तो केसे भी कर के किसी न किसी का तो स्टिंग करना पड़ेगा ना ? तो हमने किसी धर्म विशेष को ही चुना जो बहुत सॉफ्ट है, जिसमे सब सेकुलर और उदार होते है, किसी को कुछ नहीं कहते है, एसी खबरों को खबरे कहते है। और इनके स्ट्रिंग ऑपरेशन करने के विदेशो से करोडो मिलते है


प्र क्या आप कॉमनवेल्थ के घोटालो का स्टिंग ऑपरेशन करेंगे ?


नहीं, नहीं, ये बहुत “सेंसिटिव्ह मेटर” है, देश का नाम बदनाम होगा |


प्र कभी किसी मिशनरिज केन्द्रो का भी स्टिंग ऑपरेशन करो, पता करो ना की वहाँ पर क्या चल रहा है और हर साल मे कितने हिन्दू से ईसाई बनाए जा रहें है ? उनके आगे के क्या क्या उद्येश्य है ? आगे कितना टार्गेट है, रोज रेलगाड़ियो मे कितने मिशनरियों को भेजा जाता है लोगो को उपदेश देने के लिए ?


नहीं उन्होने तो हमे न. 1 बनाया है, क्योकि हम उनके खिलाफ हमेशा अच्छी खबरें देते है, क्या आपको पता नहीं है ईसाइयो पर हमले हुए थे तब हमने उनका कितना दिल जीता था ? यही कारण हे की आजकल अँग्रेजी चेनलों की संख्या बढ़ रही है ( धर्म प्रचार को लेकर ) वेसे भी ये भी कोई महत्वपूर्ण विषय नहीं है, आजकल धर्मांतरण तो आम है। सेकुलरिस्म का हिस्सा है, सिंह से शाह, जमनालाल से जोसफ, लल्लू से लॉ, बबलू से बौबी. इसमे कैसी बुराई है ? दुनिया ग्लोबल हो रही है भाई साहब । कहाँ हो आप ? और फिर चर्च हमे पैसा देना बंद कर देगा भाई और मैडम की नाराजगी अलग |


प्र कभी उन आतंकवादी स्थलो का भी स्टिंग ऑपरेशन कर लिया करो जहा पर हमलो की योजनाए बनती है, जहा पर हथियारो के झखीरे है, दंगे मे अचानक कहाँ से ए-के ४७ राइफलें निकल आती है ? कभी इंडियन मुजाहीदीन �����ेसे और भी नेटवर्क का भी पर्दा फ़ाश करो ।


ये काम तो सुरक्षा एजेंसियो का है हमारा नहीं ! और उनमे हमारा कोई “फाइदा” नहीं है, उल्टा नुकसान है…. !…?? ( कोई विज्ञापन नहीं देगा रेटिंग गिर जाएगी, हमारी ) साउदी अरब पैसा देना बंद कर देगा सो अलग |


प्र ऐसे स्थानो का भी स्टिंग करो जहा पर जर्मन बेकरी के जैसे न जाने कितने षड्यंत्र होते है, और कसाब जेसे पहले से ही हथियारो के ढेर छुपाते है, आने से पहले ? माफ करना मैं मालेगांव के आरोपियों का नाम लेना भूल गया, नहीं तो मुझे कट्टर कहेंगे आप, मैं भी सेकुलर हूँ । सलमान खान की कसम ! सेकुलर हूँ मैं !


हमने कहाँ ना, ये तो सब काम सुरक्षा एजेंसियो का है ? हमे उनसे खतरा मोल नहीं लेना, हमारे अस्तित्व का प्रश्न है ।


प्र तो, ऐसे जगह स्टिंग ऑपरेशन कर के दिखाओ जहा पर किसी धर्म विशेष के लोगो को ही अनुमति है जनता को बताओ की वहाँ ऐसा क्या हो रहा है की वह स्थान दूसरे धर्म के लोगो के लिए प्रतिबंधित है, हिन्दू धार्मिक स्थल ( माफ करना बाकी धर्म स्थान ) तो सेकुलरिस्म की जीती जागती मिसालें होते है


नहीं हम ऐसा नहीं कर सकते ये बहुत “सेंसिटिव्ह मेटर” है, इससे उनकी धार्मिक भावनाए आहात होती है, वेसे भी वे सताये हुये, निर्दोष है । ये हमारे “स्ट्रेटेजी” मे नहीं है, इससे सिर्फ नुकसान ही नुकसान है, कोई दर्शक इसे पसंद नहीं करेगा । ( एसे मामलो मे देश पूरा सेकुलर हो जाता है )


प्र कभी कश्मीर के अलगाव वादी नेताओ का स्टिंग ऑपरेशन करो जो सरकारी खर्चे पर चुपके चुपके अफजल गुरु जेसे देश-भक्तो से मिलने जाते है


हमें सरकार ने अनुमति नहीं दी, ये काम सरकार का है किसको कब सजा देनी है ! वेसे भी अभी तक अफजल का जुर्म साबित नहीं हुआ है ? है ना ? और बेचारा कसब को तो मंद वश किया गया था |


प्र उन अंधेरे स्कूलों मे जहा सिर्फ रात मे ही उजाला होता है, स्टिंग ऑपरेशन करो उन देश द्रोहीयों का जो मुंबई पर हमले के तुरंत बाद रिस्वत-खोर , फिक्सरों, पाकिस्तानी खिलाड़ियो को याद करते है, उनका स्टिंग ऑपरेशन करो की वे उनसे कब और कहाँ बाते करते है ?


क्या बात कर रहे हो, बात ही तो की हे उन्होने कौनसा हमला कर दिया है, वे तो बड़े स्टार है, हमारे चेनल पर बड़े बड़े विज्ञापन उनके ही तो आते है, और हमें वे सपोर्ट करते है वे, वे तो सेकुलर हे, कौनसे देश-द्रोही है । क्या आपको दिखता नहीं वे टेक्स भरते है सरकार को, करोड़ों का, हमारी कितनी आमदनी होती है उनसे । हमें उनसे संबंध खराब नहीं करने है । हम उनसे है और वे हमसे !

….बहुत हो गया अब मुझे जाना है ! दूसरे बड़े मीडिया “ग्रुप” मे इंटरव्यू है मेरा आज, देर हो रही है


प्र बस एक प्रश्न, “सिर्फ” एक प्रश्न ।


प्र आप के सुबह सुबह के कार्यक्रम मे आने वाले ज्योतिष विद्वानों, फेंग शुई, वास्तु शास्त्र वालों का भी स्टिंग कीजिये ना ? उनमे से कितनों के ऊपर लेनदारी, ठगी और जमीन से जुड़े केस चल रहे है ?


????…. नहीं वे साफ होते है, हम तो उन्हे चुनी हुई पत्तियाँ की तरह और खास चुने हुए बगानों से हम चुन चुन कर लाते है, आप बकवास कर रहे है…… !


“आपका बहुत बहुत धन्यवाद सेकुलर मीडिया भाई ! जो हमे अच्छी अच्छी धर्म निरपेक्षता की बातें बताई हमे आपने नए तरीके से सिखाया की कैसे मिल बाँट कर धर्म निरपेक्षता और देश भक्ति की अंधी चादर ओढ़ कर कितने ही “इलीगल″ और एक वर्ग का प्यार हासिल करने उनको खुशी देने के लिए, रेटिंग हासिल करने के लिए भले ही दूसरे सॉफ्ट वर्ग की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले कार्य आसानी से किए जा सकते है ।
वेसे भी एक चेनल को न १ की रेटिंग के लिए कितने करोड़ दर्शको, टीआरपी की जरूरत पड़ती है ज्यादा से ज्यादा १०-१५ करोड़ बस, तब तो यह काम आसान है, हर किसी को यह व्यवसाय करना चाहिए, कोई खतरा नहीं, सिवाय नाम, शोहरत, ऐश, पैसे पाने के

http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/kharee-kharee/entry/%E0%A4%B8_%E0%A4%9F_%E0%A4%97_%E0%A4%91%E0%A4%AA%E0%A4%B0_%E0%A4%B6%E0%A4%A8_%E0%A4%89%E0%A4%A8_%E0%A4%A8_%E0%A4%A4_%E0%A4%93_%E0%A4%95_%E0%A4%AD_%E0%A4%95%E0%A4%B0_%E0%A4%9C_%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95_%E0%A4%B0_%E0%A4%96%E0%A4%B0_%E0%A4%9A_%E0%A4%AA%E0%A4%B0_%E0%A4%9B_%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%B0_%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A4%9C%E0%A4%B2_%E0%A4%97_%E0%A4%B0_%E0%A4%95_%E0%A4%AE_%E0%A4%B2%E0%A4%A8_%E0%A4%9C_%E0%A4%A4_%E0%A4%B9

हमारी जनता के पास इतने साधन नहीं है की वह अपनी खुद की स्वतंत्र रिसर्च कर के सभी तथ्यों का खुद विश्लेषण कर सके, साधन और समयाभाव द

हमारी जनता के पास इतने साधन नहीं है की वह अपनी खुद की स्वतंत्र रिसर्च कर के सभी तथ्यों का खुद विश्लेषण कर सके, साधन और समयाभाव द

प्रिंट एवं विजुयल मीडिया का पक्षपात पूर्ण रवैया , जन साधारण के हितों में आवाज़ उठाने वाले गैर सरकारी व्यक्तियों पर कीचड़ उछालना, सेकुलरिज्म की आइ में हमेशा भारत के मूल्यों का तिरस्कार करना और कभी भी सही और सच्ची बात को जनता तक नहीं पहुँचाना. यदि पहुँचाना भी पड़े तो उसे परिवर्तित रूप में पेश करना की उससे जनता को कभी सच्चाई का पता ही ना चले, विगत कुछ दिनों में जनता के सामने कुछ अधिक तेजी के साथ उभर कर सामने आया है .

यह एक भयानक षड्यंत्र है, जो की धीरे धीरे जनता के सामने आ रहा है. इस देश के कुछ खास और अपने आप को सेकुलर कहलाने में गर्व महसूस करने वाले न्यूस चैनल्स के मालिकाना हक के बारे मैं इंडियन लीक्स(http://indialeaks.blogspot.com/) मैं विस्तृत तरीके से पर्दाफास किया है. इस मामले मैं विकिलीक्स से भी निवेदन किया गया है की वह भी कुछ और अज्ञात तथ्यों को जाहिर करें.

जनता को इन सब तथ्यों से कोई परेशानी नहीं होती है यदि ये सब अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करते रहे तथा जनता को सिर्फ सरकारी एजेंट की तरह खबर ना सुना कर, उनके क़रीबी मुद्दों से जुड़े निष्पक्ष और सेवा भाव से ओत प्रोत नेताओं जैसे की "डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी" , और "स्वामी रामदेव जी" के जनता को दिए गए संदेशों को पहुँचाने में कोई व्यवधान ना करे या उसको तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत ना करें. परन्तु ये न्यूज़ चैनल्स तो उससे भी आगे निकल गए है ये तो अब निष्पक्ष न्यूज़ को ना दिखा कर, इनके कांग्रेसी आका क्या चाह रहे है, वह दिखाते है. अभी अभी मैंने एक नेवस चैनल की न्यूज़ को फेसबुक पर देखा तो एक बार फिर से स्तब्ध रह गया - बाबा रामदेव के समर्थन में उतारे संत समाज को भी इन्होने प्रदूषित करना आरम्भ कर दिया है - आसाराम के आवाहन पर कि सोनिया गाँधी को देश छोड़ कर चले जाना चाहिए पर इनकी न्यूज़ थी - “आशाराम के जहरीले बोल"

और खबर (http://khabar.ibnlive.in.com/news/55691/1) भी कुछ कम रोचक नहीं लिखी गयी थी -- “जिस वक्त आसाराम अपने प्रवचन में सोनिया के खिलाफ जहर उगल रहे थे. उनके पंडाल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे.”

हमारी जनता के पास इतने साधन नहीं है की वह अपनी खुद की स्वतंत्र रिसर्च कर के सभी तथ्यों का खुद विश्लेषण कर सके, साधन और समयाभाव दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार है, हांलाकि तथ्यों से भिज्ञ रहने की संकल्पों की कमी को भी मैं इसके लिये कुछ हद तक जिम्मेदार मानता हूँ. लेकिन मूल कारण साधना भाव ही है. जनता तो जो प्रिंट मीडिया या टी.वी या एफ. एम् चेनल्स पर जो बाते सुनती है, बार बार सुनती है तो उसको सच मान ही लेती है या फिर उसके मन के एक शंका घर कर जाती है की कही ऐसा ही तो नहीं जो ये कह रहा है की क्योकि जनता के मन ये यह बात अच्छी तरह से भर दी गयी है की वो साधारण इंसान है, उन्हें सत्ता तंत्र मैं बारे मैं कुछ जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें जो कुछ सरकारी नुमायंदे कह रहे है, उससे ज्यादा कुछ जाने की उम्मीद करना चाहिए.

तब प्रश्न यह उठता है की तो क्या हम सब इस सरकारी , वेस्टर्न , कैथोलिक और बैपटिस्ट चर्चों के द्वारा पोषित तथा भारतीयों मुलभुत विचारों पर आघात करते हुए और संस्कारों की कब्र बनाते हुए न्यूज़ चेनल्स का दुष्प्रचार सहते रहे या फिर सिर्फ सोसल मीडिया जैसे की फेसबुक और ब्लोग्स लिख कर अपने आप को शांत कर ले या फिर या इस दुष्प्रचार तथा इसी के जैसे सरकारी तथा चर्च के द्वारा प्रायोजित संस्कार हनन कार्यक्रमों के दूरगामी परिणामों जो की बहुत है - एक तो मुझे अभी यह ब्लॉग लिखते समय स्पष्ट तोर पर समझ में आ रहा है - हिंदी मैं यह ब्लॉग लिखने मैं तथा उचित शब्द को फिर से याद करने मैं, इंग्लिश मैं लिखने की जगह कितना अधिक समय मुझे लग रहा है जब की स्वयं ही एक हिंदी भाषी प्रदेश से हूँ, हिंदी मेरा पढाई का माध्यम रहा है. जब हिंदी मैं यह हाल है तो संस्कृत मैं क्या होगा. जो पाठक यह सोच रहे होगे की होम ऐसे किसी व्यक्ति से किन भारतियों संस्कारों की बातों को सुने और समझे,मैं उन सब से सिर्फ एक बात कह रहा हूँ की यह समय आत्म मंथन का है, हमको जो धीरे धीरे करके सब तरह से अपांग बना दिया जा रहा है, सांस्कृतिक वैशाखियों लगा दी गयी है, तो क्या हम संस्कृति की दौड़ मैं जीत जायेंगे या फिर वो जिन्होंने हमें वैशाखी पह्न्याई है.

हम को अब समझ मैं साफ़ साफ़ आने लगा है, भारत बर्ष के नागरिकों के ऊपर लगाईये गए वैशाखियों को बाबा जी के वर्षों की निरंतर निस्वार्थ भाव से की गयी सेवा और योग चिकित्सा ने हटा दिया है. अब हम अपनी संस्कृति को और अधिक अपवित्र नहीं होने देंगे. हमारा दृष्टि भ्रम भी अब योग से चला गया है, अब हमें हमारे धन को लेकर भागने वाले तस्करों ( डॉ. सुब्रमण्यमस्वामी के लेख पढ़ें - समझ जगाए कि मैं इन्हैं तस्करों कि उपाधि से क्यों सम्मानित कर रहा हूँ) ने हमारी सम्पति को स्विस बैंक्स के किन अज्ञात खातों में छिपा रखा है. हालाकि अज्ञात खाते कहना जबकि समस्त देश वाशियों को ज्ञात है कुछ ज्ञात खातों के बारे में, अभी उचित समझता हूँ कि क्योकि जब बड़े बड़े नाम उजागर होंगे, कितना पैसा देश मैं बापिस आएगा, कितने लोगो के राजनितिक करियर्स तवाह हो जायेंगे और कुछ तो अपने दुसरे देश कि नागरिकता और पासपोर्ट लिए होने के कारण देश से बच निकल भाग ने कोशिश में इस बार जनता के द्वारा दबोच लिए जायंगे, यह सिर्फ सोच कर कि अत्यंत हर्ष कि अनुभूति होती है.

हालाकि, इस हर्षानुभूति को भविष्य में अनुभूत करने के लिए, हमें पुनः अपने वर्त्तमान मैं लौटना होगा और उसको कार्यान्वित करने के लिए यह अत्यंत जरूरी है कि हमारे महान ज्ञानी पुरुषों बाबा जी रामदेव महाराज तथा देश हित मैं तत्पर तार्किक, तथ्यों के ऊपर आधारित जनहित मैं लड़ने वाले डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी जी जैसे लोगो कि वाणी, विचारों को देश के समस्त नागरिको मैं पहुचाया जाए.

इस लिए मेरा बाबा जी, स्वामी जी से तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से निवेदन है

  • एक टी.वी न्यूज चैनल कि स्थापना करके जो कि इन देशद्रोहियों कि वातों को जन साधारण के सामने उजागर कर सके. उस टी.वी न्यूज चैनल पर महान सच्चे तथा देश हित मैं तत्पर व्यक्तियों का साक्षात्कार हो तथा ज्वलंत मुद्दों पर वाद विवाद देश के मुख्य धारा से जुड़े तथा देश कि कुछ जाने माने गणमान्य नागरिको के वीच मैं.

  • यह चैनल किसी स्टॉक एक्स्चेंज से नहीं जुडा हो अन्यथा इसे भी खरीदने कि लिए वेस्टर्न मीडिया तथा चर्च अपने हाथ पैर मारने लगेगी.

  • एक एफ. एम्. चैनल कि भी इसी तरह से स्थापना कि जाए

  • एक RTI (आर टी आई )सेल कि भी स्थापना की जाए जिसका सिर्फ सरकार के माध्यम से देश हित और निधि कि दलाली करने वालों कि काली करतूतों कि भी जानकारी जनता के सामने लाने का कार्य हो

हम देश भक्त तथा भारत के पुन गौरव शाली होने का सपना लिए हुए , इस कार्य मैं तन मन धन से तत्पर रहेंगे.

एक शुरुआत कि अपेक्षा है.