गुरुवार, मई 24, 2018

कठुआ तो एक टेस्ट ड्राइव था , असली निशाना तो भारतीय सेना हैं

 मैं ना कहता था कि कठुवा तो एक test-Drive है , असली निशाना इंडियन आर्मी है । वामी मीडिया, BollyDawood, कश्मीरी पुलिस और जिहादी नेता के समर्थन से कठुवा का fake Case बनाया गया, ताकि अगर ये experiment सफल हुवा तो आगे भारतीय सेना को fake rape केस में फँसा कर "Rapist Indian army" का खेल खेला जा सके। आपको मेजर गोगोई तो याद ही होंगे, वही मेजर गोगोई जिन्होंने एक कश्मीरी आतंकी को अपने jeep से बांध कर सफलतापूर्वक तरीके से कश्मीर में Election करवाया था, अब कठुवा फ़र्ज़ी बलात्कार कांड की अपार सफलता के बाद वामी मीडिया , BollyDawood और कश्मीरी पुलिस के nexus ने उन्ही मेजर गोगोई पे एक कश्मीरी लड़की का बलात्कार का आरोप लगाया..पहले चरण में इस news को सागरिका घोष, बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई ने धडाधड Tweet मारा...लेकिन दूसरे चरण में BollyDawood की छोकरियां अपने हाँथ में playboard लेके " I AM ASHAMED OF INDIAN ARMY" कहती , उसके पहले ही ये Fake news का गुब्बारा फुट गया। सारा मामला खुल के सामने आ गया है कि एक कश्मीरी युवक "समीर अहमद" एक लड़की को लेकर मेजर गोगोई के होटल में आया...वो मेजर गोगोई से मिलने की ज़िद करने लगा लेकिन होटल मैनेजर ने उन्हें मिलने नहीं दिया और बहसबाज़ी होने पर लोगों ने पुलिस को बुला लिया...अब क्योंकि कहानी पहले से तैयार थी, तो सागरिका घोष, बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई ने धडाधड Tweet कर दिए , की मेजर गोगोई बलात्कारी निकला..अब सच सामने आने के बाद वो पुराने गाने की Lyrics tweet करते देखे गए हैं। इसके पहले भी सोफियां में 2 कश्मीरी लड़कियों के डूब के मर जाने को कश्मीरी पुलिस ने Rape बता कर इंडियन Army के 2 जवान को फंसा दिया था, पर CBI जांच होने पे सारी साजिश बेनकाब हो गयी थी। आंखे खोलो भाइयों, उनका निशाना साफ है हिन्दू, हिंदुस्तान, हिंदुस्तानी सेना को बदनाम करना , हमें भी खुद को तैयार रखना है , 2019 आते-आते ऐसे हमलों की बाढ़ आ जायेगी। हर्षवर्धन साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें