रविवार, सितंबर 08, 2013

सेकुलरिज़्म की महान परम्परा(??)




"भारत निर्माण" और सेकुलरिज़्म की महान परम्परा(??) से सम्बन्धित तीन ख़बरें हैं-

१) पहली खबर के अनुसार अखिलेश भैया ने यूपी के किसानों को गुजरात सरकार की तरफ से आने-जाने का टिकिट देने के बावजूद वहाँ जाने से इसलिए रोक दिया कि शायद उन्हें लगता हो कि कहीं ये किसान गुजरात से आने के बाद "साम्प्रदायिक गेहूँ" ना उगाने लगें...

२) दूसरी खबर एक और सेकुलर राज्य अर्थात महाराष्ट्र की. जहाँ राज्य के गृह मंत्री ने वादा किया था कि गणेश भक्तों के कोल्हापुर व कोंकण दौरे को देखते हुए दस दिनों तक टोल टैक्स में छूट दी जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यदि गणेश भक्त टोल टैक्स बचाना चाहते हैं तो वे खटारा-ऊबड़-खाबड़ मार्ग से ही यात्रा करें.

३) तीसरी सेकुलर खबर राजस्थान से (एक और सेक्यूलर राज्य) - अब पूजापाठ करने वालों से भी सर्विस टैक्स लिया जाएगा. यदि बिना सर्विस टैक्स दिए कोई ज्योतिष अथवा धर्म-कर्मकांड करता पाया गया तो उसे तीन साल की जेल मिलेगी...

================

हो रहा भारत निर्माण, हो रहा भारत निर्माण...


.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें