शनिवार, अक्तूबर 01, 2011

अन्ना से कुछ प्रश्न - आत्म चिंतन कीजिये और इन सवालों का उत्तर जानने की कोशिश कीजिये

अन्ना से कुछ प्रश्न - आत्म चिंतन कीजिये और इन सवालों का


उत्तर जानने की कोशिश कीजिये



अन्ना से कुछ प्रश्न -
Ajay Pratap Singh Kaurav द्वारा

आत्म चिंतन कीजिये और इन सवालों का उत्तर जानने की कोशिश कीजिये

१)अन्ना जी ने अनसन स्टार्ट किया था इस बात पे की प्रधान मंत्री और न्याय पालिका लोकपाल में लाया जाये लेकिन मांग का जिक्र आब क्यूँ नै करते..क्यूँ अनसन इन मांगो के बिना तोडा दिया ? क्यूँ उन मांगो पे अनसन तोडा जो उनकी मांगो में थी ही नहीं

खुद कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा की अन्ना ने हमे नहीं बल्कि हम ने अन्ना को झुका दिया , हम ने अन्ना को उनकी सभी प्रमुख मांगो से झुका दिया , और उन्हें ३ सद्दी से मांगो पर ला दिया , हमने उनकी मांग नहीं मानी की प्रधानमंत्री , न्यायपालिका लोकपाल में आये , कांग्रेस ने सरकारी बिल को वापस नहीं लिया , ३० अगस्त तक लोपाल भी पास नहीं किया , हमने स......ांसदों को लोकपाल में भी नहीं लिया , हमने जो ३ घटिया मांगे मानी वो

(1)सिटिज़न चार्टर लागू करना - जो की कई राज्यों में पहले से है

(2)निचले तबके के सरकारी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाना,

(3)राज्यों में लोकायुक्तों कि नियुक्ति करना. - जो की पहेले से है

2) बुखारी जैसे देश द्रोही का साथ लेने घर तक गए लेकिन बाबा रामदेव जी का साथ लेने से मन क्र दिया और उन्हें मंच पे आने से भी मन कर दिया था उसके बाद भी बाबाजी गए और सुप्पोर्ट किया...

३) क्यूँ अन्ना मुस्लिम तुस्टीकरण के लिए बुखारी के घर तक गए और भारत माता की फोटो मंच से हटा दी.क्या आब वो भी गांधी न्जैसे महान बन के देश के टुकड़े करवाना चाहते हैं ?ये मुस्लिम तुस्टीकरण क्यूँ जबकि मुस्लिम्स पह्के से ही सुप्पोर्ट कर रहे थे

४) बीजेपी और मोदी और संघ का साथ लेके आब इनका विरोध करके क्या ये टीम अनन्ना की कांग्रेस के साथ डील तो नहीं है की जिससे बीजेपी के वोट्स बट जाएँ और कांग्रेस फिर से दूसरी पार्टियों के साथ मिलके सारकार बना ले और इसके बदले कांग्रेस अन्ना को दूसरा गांधी बना दे ??

५)टीम अन्ना में भूषण और अरुंधती रॉय जैसे लोग क्यूँ हैं जो आतंकवादी और अलगाववादी को सुप्पोर्ट करते हैं ???

६) अन्ना मोदीजी के उपवास के क्यूं खिलाफ हैं?

७) अन्ना अडवाणी की रथ यात्रा जो की भ्रष्टाचार के खिलाफ है, वो उसके बारें में इतने

मूर्खतापूर्ण बयान क्यूं दे रहें है?

८)इसके बाबत वो या उनकी टीम ही बोल सकती है, बाकि और कोई नहीं?

९) अन्ना ने जन लोकपाल के नाम का ड्रामा क्यूं किया, जबकि हकीकत में कुछ हुआ नहीं.

हालाँकि वो होना नहीं था पर फिर भी, जनता को क्यूं गुमराह किया?

१०) जब मुसलमान जनता देश के साथ है, फिर बुखारी जैसे सड़क छाप देश द्रोही नेता को मनाने का कदम क्यूं उठाया गया?...

११)किस आधार पर सोनिया गाँधी को सलाह दी गयी की वो इंदिरा गाँधी की तरह बने? एक

तरफ अन्ना ढींगे हांकते है की हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहें फिर इंदिरा गाँधी

का उधारण क्यूं? जबकि इंदिरा गाँधी हर तरह से एक भ्रष्ट महिला थी.और अगर कांग्रेस में

से ही उधारण देना था तो शास्त्रीजी का क्यूं नहीं? उनके २ साल के राज में एक भी घोटाला

नहीं हुआ?

१२)बीजेपी को भ्रष्टाचार में Ph.D और कांग्रेस को graduate !! किस आधार पर? कांग्रेस के ६० सालो की लूट उन्हें बीजेपी के ६ साल के सुशासन से कर दी और बीजेपी को कांग्रेस से जादा बड़ा करप्ट बताया ...क्यूँ ???

अन्ना को अगर जानकारी नहीं है तो क्यूं दिग्विजय सिंह की तरह बात कर रहें है. अन्ना अगर अनपढ़ हैं, अगर इतिहास और भूगोल नहीं पढ़े हैं, ना सही पर इनकी टीम के सदस्य तो पढ़े

लिखे हैं उनसे पूछ कर इस तरह के मूर्खतापूर्ण वक्तव्य दिए होते

१३) जब अन्ना की रसोई ABVP वाले चला रहें थे, तब अन्ना ने क्यूं नहीं बंद करवाई?

१४) अन्ना/टीम इतनी मूर्खतापूर्ण बातें क्यूं और कैसे बोल लेती है? इनको देख कर अनानयास ही दिग्विजय, मनहूस और कपिल चप्पल की याद आ जाती है.

१५) बीजेपी, रामदेव, संघ, ABVP की मदद से ही अन्ना के आन्दोलन को ताकत मिली, अन्ना ये बात कब पहचानेंगे?

१६)क्या वो जानते हैं, कांग्रेस के किस नेता का इस "अन्ना की नौटंकी" के पीछे दिमाग है? क्यूंकि अन्ना/टीम में इतनी काबिलियत नहीं है की ऐसी नौटंकी प्लान कर सकें, ये तो

किसी बहुत ही नीच और निकृष्ट आदमी की सोच हो सकती है?

१७) जब महारास्त्र में राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को मार मार के भगा रहा था तब अन्ना ने राज ठाकरे का सुप्पोर्ट क्यूँ किया था...क्यूँ अन्ना ने उस समय उत्तर भारतीयों के लिए अनसन क्यूँ नहीं किया था ????

१८) २ जी घोटाला केवल डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी जी के कारन पकड़ा गया और आज भी राजा से ले के चिदंबरम टाक डॉ सुब्रमयम स्वामी के कारन हुआ. क्यूँ टीम अन्ना ने २ जी के बारे में एक शब्द नहीं कहा आज तक ???

१९) क्यूँ टीम अन्ना ने NGO और MEDIA को लोकपाल से बहार रखा जबकि इस देश के प्रधान मंत्री से ले के सुप्रीम कोर्ट के जज तक लोकपाल के दायरे में आने को कहा ..केवल इसलिए की अन्ना और केजरीवाल के खुद के ट्रस्ट है और इन्हें आपनी इमेज बनाने के लिए मीडिया का सप्पोर्ट चाहिए था

मैंने और इस देश की जनता ने भी समर्थन, अन्ना/टीम की वजह से नहीं बल्कि, उनके आन्दोलन के उद्देश्य को देख कर दिया था. परन्तु अब इस उद्देश्य में खोट दिखने लगी है.

और इन सवालो का जवाब न तो टीम अन्ना देती है और न ही उनके भक्त ...में उनके भक्तो और सभी देश भक्तो से भी निवेदन करूँगा की आप साब लोग हर एक पॉइंट को धयान से सोचिये ...वंदे मातरम .......................जय माँ भारती ........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें