विश्व सत्ता को स्वीकारिये या फिर संसार से विदा लीजिये : Yogesh Mishra
जब भारत में लोकतंत्र की बुनियाद रखी जा रही थी ! तब लोग यह मानने को तैयार नहीं थे कि भारत के अंदर राजसत्ता का कोई विकल्प कभी स्थापित हो पायेगा ! लोगों के दिमाग में यह भ्रम था कि सदियों से चले आ रहे राजे रजवाड़े जिनमें कई अपने को भगवान का वंशज भी बतलाते थे ! उनका ही शासन बना रहेगा ! जो कभी भी समाप्त नहीं हो सकता है !
लेकिन अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने एक सोची-समझी हुई राणनीति के तहत मात्र 90 साल के अंदर ही भारत के रजवाड़ों को जड़ से खत्म कर दिया और लोकतंत्र के नाम पर भारत में एक नई शासन व्यवस्था स्थापित कर दी और भगवान का वंशज देखते रह गये !
ठीक इसी तरह मात्र अगले 30 वर्ष के अंदर पूरे विश्व में आज जिन-जिन देशों में लोकतंत्र जैसी पैशाची शासन व्यवस्था है ! उन सभी देशों में विश्व सत्ता प्रथम चरण में काबिज हो जायेगी ! इसके बाद जिन देशों में लोकतंत्र नहीं है ! उन्हें अर्थ युद्ध, छद्म युद्ध, तकनीकी युद्ध या स्पष्ट युद्ध के द्वारा खत्म कर दिया जायेगा !
जिसमें हथियारों से अधिक अंतरराष्ट्रीय कानून और जैविक हथियारों का प्रयोग किया जायेगा ! जो देश विश्व सत्ता के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करेंगे ! वह देश और संस्कृति इतिहास का अध्याय हो जायेगी !
भारत भी उसी श्रंखला का एक देश है ! विश्व सत्ता की जो पैनी निगाह भारत पर है ! वह निश्चित रूप से आज नहीं तो कल भारत के संपूर्ण अस्तित्व को ही निकल जायेगी और सदियों से चली आ रही भारतीय संस्कृति जिस पर हमें नाज है वह बहुत जल्दी ही अब विलुप्त होकर इतिहास के पन्नों में स्थान ले लेगी !
यह सब कुछ होने में बहुत समय नहीं लगेगा ! हो सकता है कि हमारे आपके जीवित रहते ही यह सब कुछ हो जाये ! किंतु राजे रजवाड़ों की तरह आज हमें भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे हमारे देखते-देखते भारत का संविधान खत्म हो जायेगा और जिस लोकतंत्र की दुहाई भारत में सैकड़ों राजनैतिक दल दे रहे हैं ! वह सभी नष्ट हो जाएंगे ! भारत का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अब हम नहीं चुन सकेंगे बल्कि इन्हें विश्व सत्ता द्वारा नियुक्त किया जायेगा !
भारत की कुल आबादी 130 करोड़ से घटकर मात्र 5 करोड़ रह जायेगी ! विश्व सत्ता की इच्छा के अनुसार जो भी व्यक्ति नहीं चलेगा ! उसे इस पृथ्वी से विदा होना पड़ेगा ! हमारे पूर्वजों के द्वारा मेहनत से बनाई गई संपत्ति बहुत जल्दी ही विश्व सत्ता की होगी !
हमारे हाथों में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटी फिसशन (R.F.I.D) चिप लगी होगी और हमारे मस्तिष्क में एक कृतिम मस्तिष्क आरोपित कर दिया जायेगा ! जो हमें विश्व सत्ता के अनुसार कार्य करने के लिये दिशा निर्देश देगा ! जो व्यक्ति इस दिशा निर्देश का पालन नहीं करेगा ! उसके मस्तिष्क को रेडियेशन द्वारा हैंग आउट कर दिया जायेगा या फिर उस व्यक्ति को ही खत्म कर दिया जायेगा !
आपकी हर हरकत पर उस विश्व सत्ता की निगाह होगी ! आप क्या खा रहे हैं ! कहां जा रहे हैं ! किससे क्या बात कर रहे हैं ! कहीं आप संगठन तो नहीं बना रहे हैं ! आपके आर्थिक श्रोत क्या हैं ! आपके पास कुल कितने पैसा हैं और कहीं आप गुप्त रूप से अपनी संपत्ति का निर्माण तो नहीं कर रहे हैं ! यह सारी चीजें विश्व सत्ता आधुनिक तकनीक के माध्यम से नियंत्रित करें !
अब पारिवारिक और दांपत्य जीवन जैसी कोई चीज नहीं होगी ! पुरुष पुरुष के साथ और स्त्री स्त्री के साथ समलैंगिक संबंध रख सकेंगे ! कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति की पत्नी के साथ और कोई भी पत्नी किसी भी अन्य पुरुष के साथ शाररिक संबंध बना सकेगी ! लेकिन संतान पैदा करने के लिये विश्व सत्ता की आज्ञा लेना आवश्यक होगा ! अधिकांश स्त्री पुरुष को वैक्सीनेशन द्वारा नपुंसक बना दिया जायेगा और आप विरोध भी नहीं कर सकेंगे !
आपके भोजन की वैरायटी विश्व सत्ता द्वारा नियंत्रित होगी ! आपके भोजन में अधिकांश डिब्बाबंद जंक फूड होगा ! जो आपको उतनी ही ऊर्जा देगा जितनी कि आपके जिन्दा रहने के लिये जरुरी है ! अपने शरीर की आवश्यकता के अनुरूप आपको मल्टीविटामिन, मिनिरल्स, प्रोटीन, डिप्रेशन, डायबिटीज, थायारायड आदि की औषधियां निरंतर लेनी होंगी ! प्राकृतिक रूप से उत्पन्न आयुर्वेदिक या प्राकृतिक चिकित्सा अवैध घोषित कर दी जायेगी !
आपके पास कोई भी कैश पैसा नहीं होगा ! कैश लैस इकोनॉमी के तहत हर वस्तु आपके शरीर में लगी हुई चिप के माध्यम से आपको प्राप्त होगी ! यदि आपने अपने शरीर में चिप नहीं लगा रखा है तो आप को भोजन, पानी, दवा, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि कुछ भी प्राप्त नहीं होगा ! क्योंकि यह सब कुछ अब उस चिप के द्वारा ही नियंत्रित होगा !
यातायात प्रतिबंधित होना आप एक निश्चित क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकेंगे ! आप अपने परिवार के लोगों से नहीं मिल सकेंगे और न ही विश्व में कहीं भ्रमण कर सकेंगे !
आज जो आपका मोबाइल जोन है ! वही कल आपका संसार होगा ! आप अपने मोबाइल जोन के बाहर यदि जाते हैं तो आपको दंडित किया जायेगा ! आपकी स्थिती एक यांत्रिक रोबोट से अधिक कुछ नहीं होगी !
आपका कोई भविष्य नहीं होगा और किसी भी तरह के चिंतन करने का आपको कोई अधिकार नहीं होगा ! न ही आप कोइ समूह बना सकेंगे ! न ही आप कोई मीटिंग, जनसभा आदि कर सकेंगे ! जो भी कुछ करना होगा ! वह सब कुछ ऑनलाइन होगा ! जिस पर विश्व सत्ता की पैनी निगाह होगी ! प्रतिबंधित शब्दों के प्रयोग पर दण्ड की व्यवस्था होगी !
इसलिये तैयार हो जाइये अपने ही घर में रहकर आगे की जिंदगी जीने के लिये और अपने आने वाली पीढ़ियों की चिंता बिल्कुल मत कीजिये ! क्योंकि अब आपकी आगे कोई पीढ़ी ही नहीं होगी ! यह है विश्व सत्ता का नया स्वरूप ! जो बहुत जल्द लागू होने वाला है ! आपके पास एक ही विकल्प है कि विश्व सत्ता को स्वीकारिये या फिर संसार से विदा लीजिये ! अन्य कोई विकल्प नहीं है !!
योगेश कुमार मिश्र
संस्थापक
सनातन ज्ञान पीठ
ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान
कुण्डली परामर्श हेतु सम्पर्क कीजिये
मोबाईल : 9453092553
और अधिक जानकारी के लिये पढ़िये
www.sanatangyan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें