गुरुवार, नवंबर 11, 2021

हमारे हिन्दू पर्वों के साथ एक विचित्र परिवर्तन हो रहा है छठ सूर्य देवता की आराधना का पर्व है

 हमारे हिन्दू पर्वों के साथ एक विचित्र परिवर्तन हो रहा है

छठ सूर्य देवता की आराधना का पर्व है
यह छठी मैया का पर्व बन गया
लोग तर्क देते हैं
षष्ठी तिथि के चलते इसे मैया मान लिया गया

चलिए ठीक है
तिथि भी पवित्र होती है
माता होती है
मान लिया

दीपावली इसलिए मनाई जानी शुरू हुई
क्योंकि प्रभु श्रीराम चौदह वर्षों बाद अयोध्या जी लौटे थे
घी के दीयों से सारी नगरी सजाई गई

धीरे से हमारी दीपावली लक्ष्मी गणेश जी की पूजा में बदल गयी
हमने नयी नयी कहानियां ढूंढ निकाली
ये तिथि महालक्ष्मी जी की पूजा का भी है

धन्वंतरी आयुर्वेद के जनक थे
उनकी तिथि धनतेरस बन गयी
च्यवनप्राश खरीदो मत खरीदो
बर्तन भांडे जरूर खरीद लेना
स्कूटर कार मोटर साइकिल किश्तों पर ही ले आना
पर ले आना जरूर

गहने भी अब फाइनेंस होने लगे हैं
सोना जरूर खरीदो धनतेरस को
पर खरीद जरूर लेना

होली में किसे याद रहता है
यह होलिका और प्रह्लाद को याद करने का दिन है

सुबह से भर पेट शराब पी कर..
फटे कपड़ों डाल लो..
सिर पर जेहादियों सी हरी गोल टोपी या नुकीली जोकर टोपी डाल के..
गली में हिलते डगमगाते चलते रहो
ताकि लोग समझ लें
कितने संस्कारी हो

और तो और होली को भी महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करो ..पूजन करो ..नयी नयी चीजें खरीदो
ये नया कंसेप्ट भी आने वाला है

कौन लोग हैं
जो आपको अपनी संस्कृति.. अपने धर्म अपने पर्वों त्यौहारों के ..असली अर्थ से भटका रहे हैं

टी वी पर नयी नयी लच्छेदार बातों से ये बाजार वाले आपको उलझा रहे हैं

उनका छिपा एजेंडा क्या है
जानिए तो जरा..!!

आपने कभी सुना कि हालेलुइया वाले
क्रिसमस में जीसस के अलावा किसी और को पूजते हैं

आपने कभी सुना कि मुहर्रम में हाय हसन ..हाय हुसैन के अलावा वे कोई अन्य क्रियाकलाप करते हैं

आपकी होली की तिथि ..दीपावली की तिथि तक को ये शक्तियाँ.. दो दो दिन करा देती हैं
आप कंफ्यूज रहते हैं
होली कब है.. धुलेंडी कब है
वे ठहाके लगाते हैं

जागो.. पग पग पर षड्यंत्र हो रहे हैं
जागो हिन्दुओं जागो
🙏🙏🙏🙏
जय राम जी की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें