राजस्थान के 33 जिले है* जिनके नाम हैं
गंगानगर,बीकानेर
इन नामों में एक भी मुगलों के नाम नहीं है अर्थात एक भी जिले का नाम मुगलो पर नही है!!
इन जिलों के नाम से ही पता चलता होगा ! राजपूतो ने क्या किया!! अब एक एक जिलों का परिचय करवाती हु!
#अजमेर:- अजमेर 27 मार्च1112 में चौहान राजपूत वंश के तेइसवें शासक अजयराज चौहान ने बसाया!!
#बीकानेर:- बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश, राव बीका जी राठौड़ के नाम से बीकानेर पड़ा!
#गंगानगर:- महाराजा गंगा सिंह जी से गंगानगर पड़ा!
#जैसलमेर:- जैसलमेर ,महारावल जैसलजी भाटी ने बसाया
#उदयपुर: - महाराणा उदय सिंह सिसोदिया जी ने बसाया उनके नाम से उदयपुर पड़ा!!
#बाड़मेर:- बाड़मेर को राव बहाड़ जी ने बसाया!!
#जालौर:- जालौर की नींव 10वी शताब्दी में परमार राजपूतों के द्वारा रखी गई! बाद में चौहान, राठौड़, सोलंकी आदि राजवंशो ने शासन किया!!
#सिरोही:-राव सोभा जी के पुत्र, शेशथमल ने सिरानवा हिल्स की पश्चिमी ढलान पर वर्तमान शहर सिरोही की स्थापना की थी। उन्होंने वर्ष 1425 ईसवी में वैशाख के दूसरे दिन (द्वितिया) पर सिरोही किले की नींव रखी।
#डूंगरपुर:- वागड़ के राजा डूंगरसिंह ने ई. 1358 में डूंगरपुर नगर की स्थापना की। बाबर के समय में उदयसिंह वागड़ का राजा था जिसने मेवाड़ के महाराणा के संग्रामसिंह के साथ मिलकर खानुआ के मैदान में बाबर का मार्ग रोका था।
#प्रतापगढ़:- प्रताप सिंह महारावत ने बसाया!
#चित्तौड़:- स्वाभिमान, शौर्य ,त्याग, वीरता ,राजपुताना की शान चित्तौड़, सिसोदिया (गहलोत)वंश ने बहुत शासन किया बप्पा रावल, महाराणा प्रताप सिंह जी यहाँ षासन किया!!
#हनुमानगढ़ :-भटनेर दुर्ग 285 ईसा में भाटी वंश के राजा भूपत सिंह भाटी ने बनवाया इस लिए इसे भटनेर कहाँ जाता है। मंगलवार को दुर्ग की स्थापना होने कारण हनुमान जी के नाम पर हनुमानगढ़ कहा जाता है।
#जोधपुर:-राव जोधा ने 12 मई, 1459 ई. में आधुनिक जोधपुर शहर की स्थापना की।
#राजसमंद:- शहर और जिले का नाम मेवाड़ के राणा राज सिंह द्वारा 17 वीं सदी में निर्मित एक कृत्रिम झील, राजसमन्द झील के नाम से लिया गया है।
#बूंदी:-इतिहास के जानकारों के अनुसार 24 जून 1242 में हाड़ा वंश के राव देवा ने इसे मीणा सरदारों से जीता और बूंदी राज्य की स्थापना की।
पुरा राजपुताना क्षत्रियों का है कहीं ना कहीं वह अपना अस्तित्व रखते थे और आज भी रखते भले ही अभी राजपूताने से राजस्थान हो गया है
. # यह संभव हुआ है राजपूतों के कारण ही हुआ है जो लोग कहते हैं राजपूतों ने क्या किया है यह उनके लिए उदाहरण है. #श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भारत.#आस्ट्रेलियाठाकु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें