#अजब_गजब_देश बांग्लादेश 3
पुजारी जी की हिंदी कमजोर थी ... और मेरी बांग्ला ... वे टूटी फूटी बांग्ला मिश्रित हिंदी में ... मुझसे बातें कर रहे थे ... उन्होंने मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए बताया ... सेन वंश के राजा बल्लाल सेन के द्वारा ... 12वीं शताब्दी में यह मंदिर बनाया गया था ... मां ढाकेश्वरी की मूर्ति जमीन में दबी हुई मिली थी ... और इसी स्थान पर मंदिर का निर्माण ... मूर्ति मिलने के पश्चात किया गया था ... पार्टीशन के बाद असली मूर्ति यहां से कोलकाता ले जाया गया था ... और मूर्ति के साथ लाखों हिंदू यहां से हिंदुस्तान चले गए ...
आजाद होने के बाद और पूर्वी पाकिस्तान बनने के बाद ... कुछ दिन तो स्थिति ठीक थी ... लेकिन उसके बाद हिंदुओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही थी ... हमारे पड़ोसी मुस्लिम हम पर धौंस जमाते रहते थे ... उनकी जो मर्जी होती थी ... वह हमसे छीन लेते थे ... हमें सरेआम बेज्जती करते थे ... और हमारे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ... सरकार भी हमारे लिए उदासीन थी ... और कानून व्यवस्था में हम तो दोयम दर्जे के नागरिक थे ...
खैर किसी तरह से दिन गुजर रहा था ... लेकिन 1971 में हमारा में हमारा सर्वनाश हो गया ... 30 लाख से अधिक हिंदुओं की ... बेरहमी से हत्या ... 5 लाख से अधिक महिलाओं का अपहरण और बलात्कार ... हमारे पास मरने के सिवा कोई उपाय नहीं था ... हिंदुओं की पतलून उतारकर उनकी हत्या कर दी जाती थी ... और महिलाओं को सड़कों पर बलात्कार ... यही हमारी नियति हो गई थी … 1971 में भी एक करोड़ से अधिक लोग हिंदुस्तान चले गए ... 3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए ... हजारों हिंदू छात्रों की निर्मम हत्या ढाका यूनिवर्सिटी में की गई ... और छात्राओं का अपहरण और बलात्कार ... सेना ने रमना काली मंदिर का विध्वंस कर दिया ... ढाकेश्वरी मंदिर भी आधा से ज्यादा टूट चुकी थी ... और सेना ने इस पर कब्जा करके यहां अपना आयुध भंडार बना लिया था ... बलात्कार के डर से हजारों महिलाओं ने आत्महत्या कर लिया ... सड़कों पर हजारों की संख्या में लाशें पडी हुइ रहती थी ... हिंदुओं की लाश नोचते कुत्ते बहुतायत में दिखाई पड़ते थे ... हजारों महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार ... और उसके बाद हत्या उनके परिवार वालों के सामने की गई ...चुन-चुन कर हिंदुओं को मारा गया ...
मैंने उनसे पूछा ... यह हत्याकांड सेना ने किया या यहां के नागरिको ने ... उनका कहना था ... हमारे पड़ोसी मुस्लिम ... सेना को जाकर खबर करते थे कि ... यह परिवार हिंदुओं का है ... और इस परिवार में लड़कियां हैं ... सैनिकों की गाड़ी आती थी ... लड़कियों को उठाकर गाड़ी में डाल देती थी ... और परिवार वाले को गोली से उड़ा देते थे ... हिंदूओं के थोड़ी भी प्रतिकार पर ... परिवार के सामने महिलाओं की सामूहिक बलात्कार होती थी ... और पुरे परिवार को मार दिया जाता था .... बाद में मृतक परिवार की संपत्ति पर ... सूचना देने वाले मुस्लिम परिवार का कब्जा हो जाता था ... मुस्लिमों में यह होड लग गई थी ... कि कौन अधिक से अधिक हिंदू परिवारों की सूचना दे ... जिससे उनकी संपत्ति उन्हें मिल जाए
अबे अपनी रौ में बोलते जा रहे थे ... हिंदुस्तान के सहायता से बांग्लादेश एक इंडिपेंडेंट कंट्री बना ... भले ही बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र हो गया ... लेकिन हिंदुओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ ... हम दोयम दर्जे के नागरिक बने रहे ... 1992 में ढाकेश्वरी मंदिर को गिरा दिया गया ... और फिर हजारों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ ...कहां मैं ढाकेश्वरी मंदिर घूमने आया था ... हिंदू जनसंहार सुनकर मन व्यथित हो उठा ... मैंने उनसे पूछा आप भी असुरक्षित महसूस करते हैं ... उनका कहना था ... हम सुरक्षा असुरक्षा से ऊपर उठ चुके हैं ... मेरा परिवार पीढ़ियों से इस मंदिर का पुजारी रहा है ... और जब तक माँ ढाकेश्वरी चाहेंगी ... मैं पूजा करता रहूंगा ... जिस दिन चाहेंगी उस दिन मां के चरणों में मैं मर जाऊंगा ...
मेरे लिए बेहद दुखद आश्चर्य था ... 60 लाख यहूदियों की हत्या एक मानव त्रासदी के रूप में पूरा विश्व जानता है ... 30 लाख हिंदुओं की हत्या ... 5 लाख से अधिक हिंदू महिलाओं का बलात्कार ... लाखों करोड़ की संपत्तियों का लूट .... और तीन करोङ विस्थापन के बारे में ... किसी को भी कोई जानकारी नहीं है .... पूरी दुनिया चुप थी ... पूर्वी पाकिस्तान के हिंदू अपने ही देश में मारे जा रहे थे ... उनकी महिलाएं ब्लतकृत हो रही थी ... और उनकी संपत्तियां लूटी जा रही थी ... मौत का यह तांडव 9 महीने तक चला ... यह सिलसिला रुका ... जब भारतीय सेना के सामने 135000 पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर कर दिया ... ना तो हम दोषियों को सजा दे पाये और ना हीं पीडितों को न्याय ... पता नहीं बांग्लादेश विजय में हमें क्या मिला ...
भारी मन से उठा ... नमस्कार कर उनसे विदा ली ... लाल किला ढाका ... रमना काली मंदिर ... और ढाका यूनिवर्सिटी वहां से वाकिंग डिस्टेंस पर ही थे ... उनके बारे में आगे के एपिसोड में ...
बांग्लादेश के एक मंदिर चित्र संलग्न है
क्रमशः
Yashwant Pandey
#Beinghindu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें