शनिवार, जुलाई 06, 2019

इस बार फिर से भाजपा ,अचानक ऐसा लग रहा है जैसे हिन्दू विरोधी अपराधों की एक आंधी सी आ रही है

🔈📣📢-------------------------------------- 🔈📣📢
.
इस बार फिर से भाजपा सरकार बनते ही
अचानक ऐसा लग रहा है जैसे हिन्दू विरोधी अपराधों की
एक आंधी सी आ रही है... लगातार जगह जगह छोटी छोटी
बच्चियों से बलात्कार, पिछले 10 दिनों में ही 6 जगह हिन्दुओं के
मुहल्लों में 500-600 लोगों की भीड़ घुसकर पथराव, तोड़फोड़ कर रही है, हिन्दू मंदिरों पर पथराव किया जा रहा है, वहां भी तोड़फोड़ की जा रही है. यहां कुछ चीजें ध्यान देने योग्य हैं...
1. विपक्ष को इस बार बिल्कुल भी यह आशा नहीं थी कि इस बार भी भाजपा की सरकार बन जायेगी. वो लोग बौखलाये हुये हैं. और इसी बौखलाहट में उनके समर्थक किसी भी कीमत पर देश भर में जगह जगह छोटे छोटे दंगे करवाना चाहते हैं जिससे मोदी सरकार को बदनाम किया जा सके, जिससे विकास की राजनीति की जगह आपसी लड़ाई झगड़े और दंगों की बातें देश और दुनिया में फैलें, और अन्ततः मोदी का प्रशंसक वर्ग उससे नाराज होकर अगली बार भाजपा को वोट न दे...
2. सभी जगहों पर एक प्लानिंग के तहत इकठ्ठा होकर और बहुत छोटी सी बात को जबरन तूल देते हुए असावधान हिन्दुओं पर अचानक हमला किया जा रहा है जिसका कोई प्रतिरोध हिन्दू कर ही नहीं सके. हिन्दुओं के मंदिरों का अपमान और हिन्दू बच्चियों का बलात्कार हिन्दुओं का मनोबल तोड़ने के लिए किया जा रहा है...
3. प्रधानमंत्री पद की मर्यादा के अनुसार मोदीजी इन घटनाओं पर कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं और इसलिये बहुत से पुराने मोदीभक्त भी मोदीजी को गालियां देने लगे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि जब गोरक्षकों के हाथों दो -तीन मामलों में गौतस्कर मारे गये थे तब तो मोदीजी ने तुरन्त गोरक्षकों की बुराई कर दी थी, तो अब वह कुछ क्यों नहीं कह रहे ? और भी 2-3 मामलों में हिन्दुओं के हाथों किसी चोर की पिटाई होने से उसकी मृत्यु होने जैसे मामलों में भी मोदीजी ने ऐसा न करने व करने वालों पर कार्रवाई करने का कहा, लेकिन इन लगातार हिन्दुओं के ऊपर हो रहे आक्रमण पर मोदीजी का न बोलना लोगों को बहुत क्रोधित कर रहा है...
मेरे यहां अपने हिन्दू मित्रों से कुछ प्रश्न हैं :-
1. क्या आप किसी सामान्य चोर, बलात्कारी या गौहत्यारे को पकड़ कर पीटने लगो, पीट पीटकर उसकी हत्या कर दो -और स्वयं ही इसकी वीडियो बनाकर वाइरल कर दो, तो मोदीजी क्या आपकी इस हरकत की प्रशंसा करेंगे? क्षमा कीजिए, मैं खुद आपके ऐसे किसी भी काम का विरोध करूंगा जहां कानूनन गलत हरकत करते हुये आप खुद ही वीडियो बनाकर वाइरल कर दें. आप चोरों को पकड़िये, बलात्कारियों व गौहत्यारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कीजिये.. पीटने का अधिकार तो कानून नहीं देता. और अगर आप ऐसे दुष्टों को पीटते भी हैं तो उसके वीडियो क्यों बना रहे हैं? आप स्वयं यह सुबूत बनाकर और उनको वाइरल करके वामपंथी मीडिया व वामपंथी समाज को यह मौका देते हैं कि वो आपको बदनाम करें और आपको जेल भेजने जाना भी सुनिश्चित करें. माफ कीजिये, आप वीडियो बनाकर अपनी ऐसी कानून तोड़ती हरकत का प्रचार करेंगे तो मोदीजी कभी भी आपका समर्थन नहीं कर सकते, वह आपको जेल में डलवाने का आदेश ही दे सकते हैं...
2. क्या हिन्दूवीरों ने गौर किया कि किसी भी घटना में हिन्दुओं के दोषी होने पर शहर शहर कितने विरोध प्रदर्शन होते हैं? जगह जगह " I am a Hindu. I am ashamed of... " की तख्ती लिये लोग खड़े हो जाते हैं? आप लोग भी ऐसा क्यों नहीं कर सकते? बड़े बड़े शहरों के चौराहों पर ऐसी ही तख्ती लेकर " I am a Hindu girl, I don't want to be raped", या "Hindu temples are being attacked. Why you hate us Hindus? " या इसी तरह की कोई तख्ती लिये क्यों खड़े नहीं हो सकते. जब जगह जगह ऐसे विरोध प्रदर्शन होंगे और उनको जमकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जायेगा तो टीवी व न्यूजपेपर मीडिया को भी मजबूरन आपके पक्ष में बोलना -लिखना पड़ेगा. लेकिन क्या आपने ऐसा किया?
3. आप अपने MLA, MP के पास सैकड़ों की संख्या में पहुँचकर उनसे बात कीजिये कि वो इन मुद्दों पर सामने आकर आपका सपोर्ट क्यों नहीं कर रहे हैं? वो खुद नहीं आयेंगे लेकिन जब आप एक भीड़ के रूप में उनके पास जायेंगे तो उन्हें भी आपके साथ आना ही पड़ेगा...
4. सभी हिन्दुओं से विनम्र निवेदन. सप्ताह में कम से कम एक बार अपने मुहल्ले के मंदिर में जरूर जायें, वहां मुहल्ले के अन्य लोगों से सम्बन्ध बढायें. Whatsapp आदि पर कुछ ग्रुप बनायें, जिससे जरुरत पढ़ने पर सब लोग एक साथ घर से निकलकर अपने मुहल्ले पर आक्रमण करते लोगों का मुकाबला कर सकें. खास तौर से लाइसेंसी पिस्टल, राइफल रखने वाले हिन्दू इस मामले में आगे रहें. चार फायर होते ही आक्रमणकारियों की 400-600 की भीड़ भी 5 मिनट में गायब हो जायेगी. लेकिन, भगवान के लिए ऐसी फायरिंग आदि की कोई वीडियो न बनाइये. वीडियो सिर्फ आक्रमणकारियों की बनायें जिससे आप पुलिस को बता पायें कि आक्रमण आप पर किया गया था और आपने self defense में सिर्फ हवा में कुछ फायर किये थे...
मोदी आपसे कुछ नहीं कहेगा जब आप गौहत्यारों या गौतस्करों को पीटेंगे बशर्ते कि आप इस बात की वीडियो न बनायें. आप किसी दुष्ट को पीटते की वीडियो वायरल करके बहुत बड़ी बेवकूफी कर रहे होते हैं. जो करना है -उसका सुबूत छोड़ना बिल्कुल गलत है. बाकी, कुछ 7-8 प्रदेशों को छोड़कर सभी जगह आपकी ही राज्य सरकार है, आपकी ही पुलिस है. गुन्डों और अपराधियों को पकड़ने व मारने में पुलिस का सहयोग कीजिये. पर जो भी कीजिये, कानून सम्मत कीजिये...
आप कानून सम्मत रहेंगे तो मोदीजी भी आपकी तारीफ करेंगे. बाकी, विश्वस्त रहिये कि मोदीजी और अमित शाह की नजर इस तरह की सब घटनाओं पर है. यह वही अमित शाह हैं, यह वही मोदी हैं जो 2002 में गुजरात में थे. लेकिन उन्होंने उस समय भी कुछ भी कानून तोड़ने वाला काम नहीं किया था. एक और अंतिम बात, मोदी और अमित शाह आपसे कम कट्टर हिन्दू नहीं हैं...
और हां
जय हिंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें