अब क्या संदीप दीक्षित और कांग्रेस इन सवालों का जबाब इस देश की जनता को देंगे ?
१- क्या कारण है की प्लेन का कूपन होने के वावजूद संदीप दीक्षित ट्रेन से भोपाल क्यों गए ? जबकि दिल्ली से भोपाल एक दिन मे १२ उड़ाने है ? पिछले कई महीनो से संदीप दीक्षित ट्रेन से रांची , हैदराबाद, आनंद [गुजरात ] जयपुर क्यों गए ??
हर बार उनकेसाथ कई बैग थे ..
मित्रों हम सब जानते है कि हवाई अड्डों पर सख्त तलाशी होती है और इसके पहले भी कांग्रेस के कई सांसद करोडो रुपयों की नगदी लेकर हवाई अड्डों पर पकडे गए है . तो क्या तलाशी से बचने के लिए संदीप दीक्षित आजकल नोटों से भरा बैग ट्रेन के द्वारा विभिन्न शहरो मे ठिकाने लगा रहे है ?
२- संदीप दीक्षित एक वरिष्ठ सांसद है और दिल्ली के मुख्यमंत्री के पुत्र है और साथ ही साथ सांसद की कई समितियो मे मेम्बर और अध्यक्ष भी है . उनको प्लेन के कूपन मिलते है . हर प्लेन से सांसद कोटा होता है . इसलिए ये शक और गहरा जाता है कि वो भोपाल ट्रेन से गए .
३- संदीप दीक्षित ने किस डर से दस लाख रूपये गायब होने के वावजूद भी एफ आई आर क्यों नहीं किया ?
४- क्या संदीप दीक्षित को ये डर था कि पुलिस रूपये से स्रोत का पता पूछेगी ?
असल मे शीला दीक्षित ने कोम्मंवेल्थ घोटालों मे कई अरब रूपये कमाए है जो उनके पुत्र आजकल कई जगह ट्रेन के द्वारा सफर करके बेनाम नामो से इन्वेस्ट कर रहे है ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें