बुधवार, नवंबर 02, 2011

जानिए कि क्यों राष्ट्रवादी भारतीय, गाँधी से नफरत करते हैं

जानिए कि क्यों राष्ट्रवादी भारतीय, गाँधी से नफरत करते हैं



१ खिलाफत आंदोलन को गलत ढंग से सहयोग किया (केरल में 2030 हिंदू मारे गए)

२ छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और गुरुगोविन्द सिघ को गुमराह देशभक्त बताया

३ शहीद भगत सिंह के मामले में कोई सह्योग नहीं किया

४ सरदार उधम सिंह को विक्षिप्त व्यक्ती कहा जिन्होंने के जलियांवाला बाग के हत्यारे का लन्दन जाकर गोली मारकर वध लिया था

५ वल्लभ भाई पटेल कि जगह नेहरु को प्रधान मंत्री बनाया

६ क्रांतिकारियों कि उपेक्षा कि साथ ही उनकी जमकर निंदा भी कि उन्हें कभी भी देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी स्वीकार नहीं किया

७ अगर वो चाहता तो भारत पन्द्रह साल पहले ही आजाद हो सकता था

८ उसने भारत का विभाजन धर्म के आधार पर किया जबकि वह अपने आपको बहुत बड़ा धर्मनिरपेक्ष कहता था

९ उसने खिलाफत आंदोलन में सहयोग किया जिससे कि मुस्लिम एक हुए और पकिस्तान कि मांग करने लगे

१० उसके कारण पूर्वी बंगाल को खोना पड़ा जो कि आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है

११ उसकी नीतियों ने कश्मीर और भारत के पश्चिमी भागो से हिंदू संस्कृति का नाश कर दिया जो भारत के ये पश्चिमी भाग अब पाकिस्तानऍम से जाने जाते हैं और कश्मीर का क्या हां ल है सबको पता है

१२ पश्चिम बंगाल में मुस्लिम लीग के "डाइरेक्ट एक्शन डे" पर हजारों हिन्दुओ का क़त्ल किया उसके लिए सिर्फ गांधी जिम्मेदार था

१३ उसने पाकिस्तान को पचपन करोड दिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें