सोमवार, मार्च 05, 2012

"अगर आप नरेंद्र मोदी को हरा नहीं सकते, तो उन्हें अयोग्य ठहरा दो। - (काँग्रेसी रणनीति)"

‎"अगर आप नरेंद्र मोदी को हरा नहीं सकते, तो उन्हें अयोग्य ठहरा दो। - (काँग्रेसी रणनीति)"

पिछले एक दशक में गुजरातियों के जनमानस में बड़ा बदलाव आया है, दरअसल, 1969 के दंगे के बाद से गुजरात एक दंगा संभाव्य राज्य बन गया था। 1969 के दंगे के बाद, 1971, 1972 और 1973 में गुजरात में भीषण दंगे हुए। इसके बाद जनवरी 1982, मार्च 1984, मार्च से जुलाई 1985, जनवरी 1986, मार्च 1986, जनवरी 1987, अप्रैल 1990, अक्टूबर 1990, नवंबर 1990, दिसंबर 1990, जनवरी 1991, मार्च 1991, अप्रैल 1991, जनवरी 1992, जुलाई 1992, दिसंबर 1992 और जनवरी 1993 में दंगे हुए। इस दौरान गुजरात कफ्र्यू, सामाजिक असुरक्षा और हिंदू-मुस्लिम समुदायों में घृणा का साक्षी रहा। दंगों का यह सिलसिला पूरे गुजरात में चलता रहा। 1993 में सूरत में भीषण दंगे हुए थे। मार्च 2002 के बाद से गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ है। वहां कफ्र्यू अतीत की बात बन गया है।

मोदी में बुराई ढूंढने वाले सेक्युलरिस्ट बिना सोचे-समझे इसका जवाब यह देते हैं कि 2002 के दंगों के बाद गुजरात के मुसलमान इतने भयभीत हो गए हैं कि वे हिंदुओं के अत्याचारों का विरोध कर पाने की स्थिति में नहीं हैं। इससे तो यही लगता है कि दंगे 'मुस्लिम समुदाय' द्वारा शुरू किए जाते थे।

दस साल पहले गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस पर हुए जघन्य हमले से गुजरात में हिंसा भड़की में अब मुद्दा दंगाइयों और अमानवीय कृत्य के जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का नहीं रह गया है, बल्कि एक व्यक्ति-मुख्यमंत्री 'नरेंद्र मोदी' को राजनीतिक निशाना बनाना भर रह गया है। अगर मोदी पर व्यक्तिगत रूप से दंगों को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज हो जाता है तो न्याय हासिल हो जाएगा। एक अतिरिक्त लाभ के रूप में मोदी राजनीतिक परिदृश्य से गायब भी हो जाएंगे।
परिणामस्वरूप अगले लोकसभा चुनाव में उनके प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की संभावना भी खत्म हो जाएगी।

पिछले दस वर्षो में नरेंद्र मोदी ने गुजरात का कायापलट कर दिया है। 2002 में सांप्रदायिक माहौल में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना ध्यान गुजरात के तीव्र विकास पर केंद्रित किया। मोदी के प्रयासों से गुजरात की विकास दर दहाई में प्रवेश कर गई। मोदी एक आदर्श प्रशासक हैं, जो कम से कम खर्च में प्रभावी शासन का मंत्र जानते हैं।

जय हो नरेंद्र मोदी !!

1 टिप्पणी:

  1. GUJARAT NO 1 ....vikash purush.. NARENDRA MODI VISWAGURU MA BHARATI THI.............HAI.................RAHEGI EK AASH..NARENDRABHAI MODI ............ RASTRA CHARITRAVAN VIKASHSHIL AARTHIK- SAMAJIK UTTHAN..SWACCH RAJNITI.. SANSKRUTIK RASTRA VAD -FIRSE SONEKI CCHIDIYA BANANE...NAMO NIMIT BANENGE..

    जवाब देंहटाएं